Bigg Boss 18: टाइमगॉड बनने की जंग में करणवीर के रिश्तों पर उठे सवाल, घर वालों ने चुन-चुनकर लिया बदला
Bigg Boss 18 Time God Fight: बिग बॉस 18 का नया प्रोमो आ गया है जिसमें बिग बॉस कहते हैं कि घर का अगला टाइम गॉड वही बनेगा जो रिश्तों पर खरा उतरेगा। टाइम गॉड बनने की दावेदारी में करणवीर मेहरा( Kranvir Mehra), अविनाश मिश्रा( Avinash Mishra) खड़े हैं ।
Bigg Boss 18 Time God Fight: टीवी शो बिग बॉस सीजन 18( Bigg Boss 18) में जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है। शो लगातार फैंस को एंटरटेन कर रहा है। हाल ही में बिग बॉस के घर में तीन नई वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है, जिसके बाद घर का ड्रामा डबल हो गया है। जल्द ही बिग बॉस घर में टाइम गॉड के लिए प्रतियोगिता कराने वाले हैं। इसमें जो जीतेगा वो घर का टाइम गॉड बनेगा। आइए आपको दिखाते हैं नए प्रोमो की झलक
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो आ गया है जिसमें बिग बॉस कहते हैं कि घर का अगला टाइम गॉड वही बनेगा जो रिश्तों पर खरा उतरेगा। टाइम गॉड बनने की दावेदारी में करणवीर मेहरा( Kranvir Mehra) , ईशा सिंह( Eisha Singh) , दिग्विजय राठी( Digvijay Rathi) और तेजिंदर बग्गा( Tejinder Bagga) और अविनाश मिश्रा( Avinash Mishra) खड़े हैं। विवियन डिसेना( Vivian Dsena) को एक कार्ड उठाने के लिए कहा जाता है जिसमें लिखा है-' रिश्तों और घरवालों से भागने वाला- करण' इस कॉमेंट पर बाकि सदस्यों को अपनी राय रखनी है।
ईशा सिंह( Eisha Singh) से लेकर अविनाश मिश्रा( Avinash Mishra) तक हर कोई करण को टारगेट करते हुए कहता है कि उनका घर में किसी के साथ सही रिश्ता नहीं है। वह रिश्ते नहीं निभाते हैं, तभी करण कहते हैं कि शिल्पा शिरोड़कर और चूम दराग मेरे लिए ट्रॉफी भी दे सकते हैं, ऐसे होते हैं रिश्ते। लेकिन, दिग्विजय राठी इस बात से सहमत नहीं होते और कहते हैं कि शिल्पा आपको ट्रॉफी तो दे सकती है लेकिन एलिमिनेट करने के बाद। एक एक कर हर कोई करण के रिश्तों पर सवाल उठाता है और विवियन आकर करण को पूल में डाल देता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited