Bigg Boss 18 New Promo: Varun Dhawan पूछेंगे Vivian-Karanveer से तीखे सवाल, शिल्पा को भी देंगे ताना

Bigg Boss 18 New Promo: बॉलीवुड स्टार्स वरुण धवन अपनी फिल्म बेबी जॉन ( Baby John) को प्रमोट करने आज रात बिग बॉस 18 आने वाले हैं। बिग बॉस 18 में आरजे बनकर वरुण धवन घरवालों से सवाल करेंगे। वरुण धवन सबसे पहले विवियन डिसेना( Vivan Dsena) से सवाल करते हैं

Bigg Boss 18 New Promo

Bigg Boss 18 New Promo

Bigg Boss 18 New Promo: बिग बॉस सीजन 18 अपने मजेदार एपिसोड के साथ आगे बढ़ रहा है। जल्द ही ये सीजन खत्म भी होने वाला है। इससे पहले घर के अंदर कई तरह की उथल-पुथल मच रही है। शो में बीती रात दिग्विजय राठी( Digvijay Rathee) का इविक्शन देखने को मिला। उसके बाद शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें आज के एपिसोड की झलक दिखाई गई है। आज रात के एपिसोड में फिल्म अभिनेता वरुण धवन( Varun Dhawan) नजर आने वाले हैं। वरुण धवन एक-एक कर सभी घरवालों से सवाल करेंगे।

बॉलीवुड स्टार्स वरुण धवन अपनी फिल्म बेबी जॉन ( Baby John) को प्रमोट करने आज रात बिग बॉस 18 आने वाले हैं। बिग बॉस 18 में आरजे बनकर वरुण धवन घरवालों से सवाल करेंगे। शो के लेटेस्ट एपिसोड प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि वरुण आरजे बने हैं। वरुण धवन सबसे पहले विवियन डिसेना( Vivan Dsena) से सवाल करते हैं, वरुण विवियन डिसेना और करणवीर मेहरा( Karanveer Mehra) की दोस्ती पर सवाल करते हैं। वह पूछते हैं कि आप पिछले 15 साल से दोस्त हैं फिर भी घर में आकर आपकी वो बान्डिंग नजर नही आ रही। इसके जवाब में विवियन भी अपना पक्ष रखते हैं। वह बोलते हैं कि यहां पर मेरा कोई भी सगा नहीं है।

शिल्पा शिरोड़कर पर भी साधा निशाना

इसके बाद वरुण धवन ने शिल्पा शिरोड़कर से भी सवाल किए। उन्होंने पूछा कि आपने पिछले एक हफ्ते से विवियन से बात नहीं की, क्या आप विवियन को अपना नहीं मानती। यही सवाल वरुण धवन विवियन से भी करते हैं। विवियन कहते हैं मैं अकेले ही खुश हूं मुझे किसी की जरूरत नहीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited