Bigg Boss 18 New Promo: तीन नई हॉट हसीनाओं को बिग बॉस ने दिया एक हफ्ते का समय, रिश्ते नहीं बने तो होंगी गेट आउट

Bigg Boss 18 New Promo : हाल ही में शो का नया प्रोमो आया है जिसमें बिग बॉस यामिनी मल्होत्रा( Yamini Malhotra) , एडिन रोज (Edin Rose) और अदिति मिस्त्री( Aditi Mistry) से कहते हैं कि आप लोग इस घर में रिश्ते बनाने आई थी. इस नए टास्क के बाद अगले हफ्ते पता चलेगा कौन घर में रहेगा कौन घर से बाहर जाएगा।

Bigg Boss 18 New Promo

Bigg Boss 18 New Promo

Bigg Boss 18 New Promo : बिग बॉस 18 ( Bigg बॉस का इस हफ्ते का वीकेंड का वॉर बहुत मजेदार रहा। घर में हिना खान( Hina Khan) ने आकर माहौल बदल दिया और सभी सदस्यों ने भी खूब मजे किए। कल रात एलिस कौशिक( Alice Kaushik) को घर से निकाला गया जिसके बाद अब घर में 13 सदस्य बच गए हैं। हाल ही में शो का नया प्रोमो आया है जिसमें बिग बॉस तीनों नई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को नया टास्क दे रहे हैं। इस नए टास्क के बाद अगले हफ्ते पता चलेगा कौन घर में रहेगा कौन घर से बाहर जाएगा।

हाल ही में शो का नया प्रोमो आया है जिसमें बिग बॉस यामिनी मल्होत्रा( Yamini Malhotra) , एडिन रोज (Edin Rose) और अदिति मिस्त्री( Aditi Mistry) से कहते हैं कि आप लोग इस घर में रिश्ते बनाने आई थी। लेकिन एक हफ्ते से आपने किसी के साथ कोई खास रिश्ता नहीं बनाया है। बिग बॉस उन्हें एक हफ्ते का समय देते हैं कि अगर इस एक हफ्ते में आप घर में रिश्ते नहीं बना पाई तो घर से जाना होगा। बिग बॉस कहते हैं कि जिस भी सदस्य के घर में कम कनेक्शन होंगे वह घर से बेघर हो जाएगा।

इसके बाद बिग बॉस बाकि सदस्यों को दो-दो की जोड़ी में बुलाते हैं और कहते हैं कि आप दोनों को ये निर्णय लेना होगा कि दोनों में से किसे एलिमिनेट किया जाएगा। श्रुतिका अर्जुन( Shrutika Arjun) और चूम दरांग( Chum Darang) साथ आते हैं , वहां दोनों के बीच बहस छिड़ जाती है और दोनों ही कहने लगती हैं मैं जाऊंगी बाहर। इसके बाद बिग बॉस विवियन डिसेना और शिल्पा शिरोड़कर को बुलाते हैं। अब यह देखना मजेदार होगा कि घर में कौन किसे एलिमिनेट करता है। बिग बॉस ने इस टास्क को रिश्तों का टेस्ट नाम दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited