Bigg Boss 18 में हॉटनेस का ट्रिपल डोज लेकर आ गई हैं तीन वाइल्ड कार्ड कन्टेस्टन्ट, घरवालों को आया पसीना

Bigg Boss 18 Wild Card Entry : बिग बॉस 18 में तीन नई वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई है। घर में हॉटनेस का तड़का लगाने एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री आ गई है । कलर्स चैनल ने वाइल्ड कार्ड एंट्री का नया प्रोमो जारी किया है ।

Bigg Boss 18 Wild Card Entry

Bigg Boss 18 Wild Card Entry : टीवी का सबसे पॉपुलर और चर्चित शो बिग बॉस ( Bigg Boss 18 ) अपने सीजन 18 के साथ फैंस का मनोरंजन कर रहा है। शो में आए दिन कोई न कोई नया ड्रामा देखने को मिलता है, बीते दिन वीकेंड के वॉर पर जमकर हंगामा हुआ जिसमें अशनीर ग्रोवर ने अपनी एंट्री से सबको हैरान कर दिया। अब बिग बॉस 18 को लेकर नई खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि शो में एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन एक्ट्रेस की वाइल्डकार्ड एंट्री होने जा रही है। आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो नई वाइल्ड कार्ड एंट्री

यामिनी मल्होत्रा( Yamini Malhotra)

सोशल मीडिया के हवाले से ये खबर तेजी से वायरल हो रही है कि गुम है किसी के प्यार में फेम अभिनेत्री यामिनी मल्होत्रा शो में हिस्सा ले सकती है। हालांकि अभी तक निर्माताओं ने इसे कन्फर्म नहीं किया है। यामिनी मल्होत्रा टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया क्वीन है, वह शो होस्ट भी करती हैं।

End Of Feed