Bigg Boss 18: नेशनल टेलीविजन पर दिग्विजय राठी ने ईशा सिंह को कहा 'Bitchy', नॉमिनेशन टास्क में निकाली भड़ास
Bigg Boss 18 Nomination Promo: सलमान खान (Salman Khan) शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) इन दिनों फैंस का लगातार मनोरंजन करने में लगा हुआ है। आज मेकर्स ने शो का नया प्रोमो साझा किया है जिसमें घरवाले एक दूसरे को नॉमिनेट करते हुए रीज़न देते दिखाई दे रहे हैं। चलिए एक नजर रिपोर्ट पर डालते हैं।
Bigg Boss 18 Nomination Promo
Bigg Boss 18 Nomination Promo: सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 18 अपने दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। जैसे-जैसे शो फिनाले की तरफ बढ़ रहा है घरवाले एक-दूसरे से आगे निकलने के लिए सारे हदें पार करने में लगे हैं। वीकेंड के वार पर देखा गया था कि सान्या मल्होत्रा और सुनिधि चौहान ने घरवालों के झूठे रिश्तों का पर्दाफाश किया, जिसके बाद घर में सभी रिश्तों के समीकरण बदलते दिखाई दिए। अब बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के मेकर्स ने आज नॉमिनेशन का नया प्रोमो शेयर किया है। जिसमें घरवाले एक-दूसरे को नॉमिनेट करते हुए रीज़न दे रहे हैं। इस दौरान दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee), ईशा सिंह (Eisha Singh) को नॉमिनेट करते हुए उसे बीचि और मीन कह देते हैं। चलिए एक नजर रिपोर्ट पर डालते हैं।
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के लेटेस्ट प्रोमो में घरवाले एक दूसरे को नॉमिनेट कर बिग बॉस करण बताते नजर आते हैं। सबसे पहले दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee), विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को नॉमिनेट करते हैं और बोलते हैं कि 'मैंने विवियन को पहले ही बता दिया था की कोई मुझे हाथ लगाए जब लड़ाई चल रही तो वो मुझे पसंद नहीं है। मैं नहीं चाहता कोई भी ऐसा इंसान घर में रहे जिसकी वजह से मैं अपना कंट्रोल खोऊँ।" इसके बाद दिग्विजय, ईशा सिंह का नाम लेते हैं और नैशनल टेलीविजन पर 'बीचि और मीन' कहकर उन्हें नॉमिनेट कर देते हैं। इस पर ईशा जवाब देते हुए बोलती हैं कि 'जो बोलता है वही होता है।"
बताते चलें की 10वें हफ्ते में घर से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेटिड हैं। इस लिस्ट में दिग्विजय राठी, चाहत पांडे, तजिंदर बग्गा, एडीन रोज, विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
श्वाति मिश्रा author
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited