Bigg Boss 18: नौरान अली ने घरवालों के सामने खोली अविनाश मिश्रा की पोल, फटकार सुन बोलने लायक नहीं बचे एक्टर

Bigg Boss 18 Nouran Aly Slams Avinash Mishra For Nomination Vivian Dsena: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में जल्द ही विवियन डीसेना की पत्नी नौरान अली कदम रखती नजर आईं। शो का हाल ही में प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें नौरान अली अविनाश मिश्रा की पोल खोलती दिखीं।

'बिग बॉस 18' में नौरान अली ने लगाई अविनाश मिश्रा को फटकार

'बिग बॉस 18' में नौरान अली ने लगाई अविनाश मिश्रा को फटकार

Bigg Boss 18 Nouran Aly Slams Avinash Mishra For Nomination Vivian Dsena: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने टीवी पर तूफान मचाया हुआ है। 'बिग बॉस 18' फिनाले के नजदीक आ रहा है और ऐसे में कंटेस्टेंट्स की गेम भी दिलचस्प होती जा रही है। इन दिनों 'बिग बॉस 18' में फैमिली वीक चल रहा है, जिसमें कंटेस्टेंट्स के परिवार का कोई एक सदस्य घर में एंट्री लेता है। जहां बीते दिन अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे और ईशा सिंह की मम्मी व शिल्पा शिरोडकर की बेटी ने कदम रखा। वहीं आज 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में विवियन डीसेना (Vivian Dsena) की पत्नी नौरान अली आएंगी। उन्होंने आते ही विवियन डीसेना को गले लगा लिया। 'बिग बॉस 18' से जुड़ा प्रोमो वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नौरान अली, अविनाश मिश्रा की पोल खोलते नजर आए।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: नौरान अली को गले लग सुबक-सुबकर रोए Vivian Dsena, नौरान अली को बताया शो की बहु

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के प्रोमो वीडियो में दिखाई दिया कि करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, नौरान अली, विवियन डीसेना (Vivian Dsena) व ईशा सिंह एक साथ डाइनिंग टेबल पर बैठे थे। तभी नौरान अली ने अविनाश मिश्रा से कहा, "अविनाश नॉमिनेशन का मतलब एविक्शन होता है। जब तुमने विवियन डीसेना को नॉमिनेट किया तो इसका यही मतलब हुआ ना कि तुम उसे जाने देना चाहते हो। कुछ भी हो जाए, दोस्तों को नॉमिनेट नहीं किया जाता, जब आप उसे भैया तक कहते हो। ये ऐसा लगा कि मैं विवियन डीसेना को रास्ते से हटाऊंगा, करण वीर मेहरा से हाथ मिलाउंगा। हम दोनों साथ में फिनाले जाएंगे और विवियन को बाय-बाय कहेंगे।"

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में नौरान अली यहीं पर नहीं रुकीं। उन्होंने विवियन डीसेना (Vivian Dsena) के बारे में आगे कहा, "अगर विवियन ने अविनाश की बातें नहीं सुनी होतीं तो इनका योगदान गेम में ज्यादा होता। मुझे ये दगाबाजी लगती है और कुछ नहीं।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited