Bigg Boss 18: ईशा-विवियन के सामने बिग बॉस ने खोली रजत दलाल की पोल, प्रोमो देख लोग बोले- ये फिर सगा बन रहा है
Bigg Boss 18 Bigg Boss Reveals Rajat Dalal Things Before Eisha Singh-Vivian Dsena: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों पर राज करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन हाल ही में बिग बॉस ने रजत दलाल के साथ गेम खेलते हुए उनकी पोल विवियन डीसेना और ईशा सिंह के सामने खोल दी।
'बिग बॉस 18' का प्रोमो देख फैंस का फूटा गुस्सा
Bigg Boss 18 Bigg Boss Reveals Rajat Dalal Things Before Eisha Singh-Vivian Dsena: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग में अपनी जगह बनाने में पूरी-पूरी कोशिश की है। हर एक कंटेस्टेंट चाह रहा है कि वह 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में आगे निकले और बाकियों को मात दे। इसके लिए कंटेस्टेंट्स साम, दाम, दंड, भेद अपनाने के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं। वहीं अब बिग बॉस भी तिगड़मबाजी पर उतर आए हैं। हाल ही में 'बिग बॉस 18' का प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है, जिसमें बिग बॉस ईशा सिंह (Eisha Singh) और विवियन डीसेना के सगे बनते नजर आए। उन्होंने रजत दलाल की एक-एक बातें ईशा और विवियन को बता दीं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के घर में होने जा रहा है 'दिवाली धमाका', सलमान खान के साथ इन खास सितारों की सजेगी महफिल
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के प्रोमो वीडियो में नजर आया कि बिग बॉस ईशा सिंह (Eisha Singh) और विवियन डीसेना को कॉफी के बहाने कंफेशन रूप में बुलाते हैं और उन्हें रजत दलाल की बातें सुनाते हैं। बिग बॉस, ईशा और विवियन से कहते हैं कि घर में आपके बारे में कुछ कहा गया है। इसके बाद वो उन्हें रजत की बातें सुनाते हैं जो कहते हैं, "हमेशा सुनाना होता है, प्रोजेक्शन देना होता है और अपना पिछवाड़ा लेकर निकल जाना होता है। भाई बोलती है, बोलती ही है बस। एक होता है फायदा उठाना। वो चाभी भरती है और अविनाश ऑन होता है। वो लड़की है ईशा, उन लड़कियों में अक्ल है इसीलिए वो इसके सहारे आगे बढ़ रही है। इन चारों को तोड़ो।" रजत दलाल की बातें सुनकर ईशा सिंह के चेहरे से हवाइयां उड़ जाती हैं।
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के प्रोमो वीडियो में नजर ईशा सिंह (Eisha Singh) के बाहर आने के बाद रजत दलाल उनसे पूछते हैं कि हमारी कुछ बात हुई थी, वो आपको याद है। इसपर ईशा बोलती हैं कि सब कुछ याद है। वहीं बिग बॉस ईशा से सवाल करते हैं कि कैसी लगी कॉफी, नींद खुली या नहीं। इसपर ईशा सिंह ने जवाब दिया कि पूरी तरह से खुल गई।
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का ये प्रोमो वीडियो देख फैंस का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उन्होंने ईशा सिंह (Eisha Singh) और विवियन डीसेना का साथ देने के लिए बिग बॉस को फटकार लगाई। यूजर्स ने लिखा, "जिस तरह से बिग बॉस चुगली गैंग का सपोर्ट कर रहे हैं, तालियां उनके लिए।" दूसरे यूजर ने लिखा, "बिग बॉस बहुत पक्षपात कर रहे हैं। जब ईशा की गैंग चुगली करती थी तो कोई बात नहीं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Love and War के सेट से लीक हुई Vicky - Ranbir की तस्वीरें!! पता चल जाएगा कहानी का प्लॉट
Jai Hanuman Poster: Rishabh Shetty निभाएंगे हनुमान जी का रोल, प्रशांत वर्मा की फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने!
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Day 1 Prediction: कार्तिक आर्यन के करियर की बेस्ट ओपनर बनेगी 'भूल भुलैया 3', कमाई देख झूम उठेंगे निर्माता
Singham Again Box Office Collection Day 1 (Early Reports): कार्तिक के लिए डरावना सपना बनेगी अजय-अक्षय की सिंघम अगेन?
Varun Dhawan-Natasha ने रखा बेबी गर्ल का प्यारा सा नाम, बिग बी के सामने किया बेटी के नाम का खुलासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited