Bigg Boss 18: समय का पहिया घुमाकर कंटेस्टेंट्स की नीयत परखेंगे बिग बॉस, सलमान के शो में होगा 'टाइम का तांडव'

Bigg Boss 18 Promo Release Salman Khan Wins Heart With Swag: टीवी पर जल्द ही धमाकेदार और विवादित शो 'बिग बॉस' के 18वें सीजन की शुरुआत होने वाली है। खास बात तो यह है कि शो से जुड़ा धाकड़ प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो चुका है, जिसमें सलमान खान टाइम के तांडव के बारे में बताते दिखे।

'बिग बॉस 18' का धाकड़ प्रोमो हुआ रिलीज

Bigg Boss 18 Promo Release Salman Khan Wins Heart With Swag: कलर्स टीवी के धमाकेदार शो "बिग बॉस 18' की शुरुआत होने वाली है। शो को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है, वहीं अभी तक कई बड़े सितारों के नाम भी 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) से जुड़ चुके हैं। खास बात तो यह है कि 'बिग बॉस 18' का प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो चुका है, जिसने दर्शकों के उत्साह को चार गुणा बढ़ा दिया है। 'बिग बॉस 18' के प्रोमो वीडियो में सलमान खान (Salman Khan) बताते नजर आए कि इस बार बिग बॉस कंटेस्टेंट्स का फ्यूचर देखेंगे, साथ ही उनकी नीयत भी परखेंगे।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के प्रोमो वीडियो में सलमान खान कहते नजर आए, "ये आख देखती भी थी और दिखाती भी थी। लेकिन अब खुलेगी ऐसी आंख, लिखा जाएगा इतिहास, देखेगी ये आने वाला कल। होगा विज्ञान का प्रलय, खुलेगी स्वयं काल की आग। ये देखेगी हर साजिश जो कल बिखरेगी, ये जानेगी हर नीयत जो कल बिगड़ेगी। इस साल बिग बॉस जानेंगे कंटेस्टेंट्स का फ्यूचर।" 'बिग बॉस 18' के प्रोमो वीडियो में सलमान खान कहते नजर आए कि इस सीजन टाइम का तांडव होने वाला है।

End Of Feed