Bigg Boss 18 Promo: सलमान खान संग काम करने का सपना लेकर आई 90's की ये सेंसेशन, साउथ के सुपरस्टार से है रिश्ता

Shilpa Shirodkar Makes Entry In Bigg Boss 18: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' की शुरुआत जल्द ही छोटे पर्दे पर होने वाली है। इसका पहला प्रोमो भी रिलीज हो गया है, जिसमें कंटेस्टेंट की झलक फैंस को दिखाई गई। प्रोमो को देखते ही फैंस ने दिमाग दौड़ाते हुए बता दिया कि यह कोई और नहीं बल्कि शिल्पा शिरोडकर हैं।

'बिग बॉस 18' का प्रोमो हुआ रिलीज

Shilpa Shirodkar Makes Entry In Bigg Boss 18: टीवी पर जल्द ही सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' की एंट्री होने वाली है। 'बिग बॉस 18' को शुरू होने में अब केवल 2 ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे तो अभी तक कई सितारों के नाम 'बिग बॉस 18' के लिए सामने आए थे, जिसमें निया शर्मा से लेकर धीरज धूपर तक का नाम शामिल था। लेकिन अब 'बिग बॉस 18' ने प्रोमो जारी कर फैंस को कंटेस्टेंट्स की झलक दिखानी भी शुरू कर दी है। बीती रात 'बिग बॉस 18' का प्रोमो रिलीज हुआ, जिसमें पहले कंटेस्टेंट की झलक दिखाई गई। खास बात तो यह है कि प्रोमो को देखते ही फैंस ने पहचान लिया कि ये हसीना आखिर कौन है।

'बिग बॉस 18' के प्रोमो वीडियो में कंटेस्टेंट ने खुद को 90's की सेंसेशन बताया और कहा कि उन्होंने अमिताभ बच्चन सहित कई बड़े कलाकारों संग काम किया है। कंटेस्टेंट ने अपने परिचय में कहा, "लोग मुझे 90's की सेंसेशन बुलाते थे। मैंने अपने करियर में सभी बड़े कलाकारों संग काम किया है, अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा, अक्षय कुमार, शाहरुख खान। लेकिन बस एक सपना था, सलमान के साथ काम करना। अब वो सपना भी मेरा पूरा हो रहा है।" 'बिग बॉस 18' का ये प्रोमो वीडियो देखते ही फैंस ने अंदाजा लगा लिया कि ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि शिल्पा शिरोडकर हैं।

End Of Feed