Bigg Boss 18: बेड के चक्कर में चाहत पांडे से भिड़े विवियन डीसेनां, बोले- मेरे हाथ पांव चल जाते हैं...

Bigg Boss 18 Vivian Dsena And Chahat Pandey Fight Over Bed: टीवी के चर्चित शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों को इंप्रेस करना शुरू कर दिया है। लेकिन पहले दिन से ही घरवालों के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई है। 'बिग बॉस 18' का प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें विवियन डीसेना और चाहत पांडे झगड़ते दिखे।

'बिग बॉस 18' में बेड के लिए हुई चाहत पांडे और विवियन डीसेना की लड़ाई

Bigg Boss 18 Vivian Dsena And Chahat Pandey Fight Over Bed: टीवी के चर्चित शो 'बिग बॉस 18' की शुरुआत 6 अक्टूबर से हुई थी और तब से ही शो ने दर्शकों के दिलों में जगह बनानी शुरू कर दी है। यूं तो 'बिग बॉस 18' के कई कंटेस्टेंट्स लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आए, लेकिन वहीं कुछ सितारे ऐसे भी हैं , जो लोगों को बहुत दिलचस्प लग रहे हैं। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) को शुरू हुए अभी दो दिन भी नहीं हुए हैं, लेकिन कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़ा होना शुरू हो गया है। जहां बीते दिन तेजिंदर पाल सिंह बग्गा-रजत दलाल और चुम दरांग व शहजादा धामी के बीच बहस हो गई थी। वहीं अभी 'बिग बॉस 18' में बेड को लेकर विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और एक्ट्रेस चाहत पांडे झगड़ते नजर आए।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का ये प्रोमो वीडियो देखते ही देखते सुर्खियों में आ गया। वीडियो में विवियन डीसेना (Vivian Dsena), चाहत पांडे से कहते दिखाई दिये, "सुनो मैं जिस दिन से यहां आया हूं, उस दिन से मेरे पास कोई बेड नहीं है।" इसपर चाहत पांडे ने कहा कि क्या बात कर रहे हो, मैं सो जाती हूं। बाद में चाहत पांडे ने विवियन डीसेना के सामने घरवालों से पूछा कि यहां कोई बेड खाली है या नहीं। इसपर उन्हें सुनाई दिया कि रजत वाले बेड पर सो सकते हैं। लेकिन विवियन डीसेना ने उन्हें टोकते हुए कहा कि तुम्हें सोने में क्या परेशानी है। चाहत पांडे ने खर्राटों को अपनी वजह बताई।

End Of Feed