Bigg Boss 18: नॉमिनेशन टास्क में घरवालों ने विवियन डीसेना के खिलाफ खोला मोर्चा, अविनाश और ईशा पर भी गिरी गाज

Bigg Boss 18 Nomination Task Promo: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 18' में आज नॉमिनेशन टास्क होने वाला है, जिसमें घरवाले विवियन डीसेना के खिलाफ मोर्चा खोलते नजर आए। उनके अलावा ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा पर भी गाज गिरी।

'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना पर गिरी गाज

Bigg Boss 18 Nomination Task Promo: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने टीवी पर धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सलमान खान के 'बिग बॉस 18' में गेम का रुख दिन पर दिन बदलता जा रहा है। शो में बीते दिन डबल एविक्शन हुए, जिसमें ईडन रोज और यामिनी मल्होत्रा को बाहर का रास्ता देखना पड़ा। वहीं आज 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में नॉमिनेशन टास्क होने वाला है, जिसमें घरवाले फिर एक बार एक-दूजे के खिलाफ जहर उगलते नजर आएंगे। 'बिग बॉस 18' के नॉमिनेशन टास्क से जुड़ा प्रोमो वीडियो भी सामने आया है, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। 'बिग बॉस 18' के प्रोमो वीडियो को देख कहा जा सकता है कि इस बार विवियन डीसेना (Vivian Dsena) सबसे ज्यादा घरवालों का निशाना बने हैं।

बता दें कि 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में नॉमिनेशन के लिए टाइम गॉड श्रुतिका अर्जुन को कंटेस्टेंट्स को गिफ्ट देने थे। कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करने के लिए घरवालों को उन गिफ्ट को तोड़ना था। जिनके पास गिफ्ट बचते, वो नॉमिनेशन से बच जाते और जिनके पास खत्म होते वो तुरंत नॉमिनेट हो जाते। श्रुतिका अर्जुन ने 5-5 गिफ्ट करण वीर मेहरा और चुम दरांग को दिये। ऐसे में उन्हें नॉमिनेट करने के लिए पांच सदस्यों का होना जरूरी था। वहीं दूसरी ओर 1-1 गिफ्ट ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा को दिया।

End Of Feed