Bigg Boss 18: नॉमिनेशन में घरवालों ने बनाया करणवीर मेहरा को निशान, अविनाश और विवियन से अकेले भिड़ीं चाहत पांडे

Bigg Boss 18 Nomination: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 का नॉमिनेशन प्रोमो सामने आ गया है। प्रोमो में देखने को मिला की अकेले ही चाहत पांडे विवियन और अविनाश संग दो-दो हाथ करती हुई नजर आईं। वहीं दूसरी तरफ नॉमिनेशन टास्क में इस बार घरवालों के निशाने पर करणवीर मेहरा रहे।

Bigg Boss 18 Nomination

Bigg Boss 18 Nomination: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 में इन दिनों काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। इस समय टाइम गॉड की गद्दी पर ईशा सिंह बैठ घरवालों की नाक में दम कर रही हैं। पिछले हफ्ते घर से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री को सलमान ने बाहर का रास्ता दिखाया। अब हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक है की इस हफ्ते कौन घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होगा। इसी को देखते हुए मेकर्स ने शो का नॉमिनेशन टास्क वाला प्रोमो रिलीज कर दिया है जिसमें करणवीर मेहरा घरवालों के हत्थे चढ़े हैं।

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के लेटेस्ट प्रोमो के शुरुआत में देखने को मिला की फिर एक बार चाहत पांडे से विवियन डिसेना और अविनाश मिश्रा भिड़ गए हैं। चुम विवियन से पूछती हैं की उसने चाहत का बॉटल क्यूं तोड़ा जिसपर कंटेस्टेंट जवाब देते हुए कहा कि तुम ये सब अभी मत करो उसे नॉमिनेशन में तो आने दो। बस फिर यह सुन चाहत पांडे भड़क जाती हैं और अविनाश भी कंटेस्टेंट को जाहिल कहकर पुकारते है। अकेले अपने दम पर चाहत अविनाश और विवियन से झगड़ते हुए नजर आईं। तमाशा खत्म होने के बाद विवियन कहते हैं कि चाहत जो शो में गंद करती है क्या इसकी मम्मी नहीं देखती, मैं पोंछा बना देता इसका स्टेज पर।

विवादित शो के प्रोमो में आगे नॉमिनेशन प्रक्रिया की झलक देखने को मिली जिसमें रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, विवियन डिसेना और ईशा सिंह ने करणवीर मेहरा को अपना निशाना बनाया। नॉमिनेशन टास्क के दौरान एडीन रोज को भी करणवीर पर गुस्सा आया और ऐसे में दोनों एक दूजे के पास आकार चिल्लाते हुए दिखे। प्रोमो दर्शकों को काफी मजेदार लगा लेकिन देखना दिलचस्प होगा की इस हफ्ते किन कंटेस्टेंट पर नॉमिनेशन की तलवार लटकेगी।

End Of Feed