Bigg Boss 18: सबको धूल चटाकर फिर टाइम गॉड बने रजत दलाल, मुंह ताकते रह गए करण वीर मेहरा

Bigg Boss 18 Rajat Dalal Become Time God Again: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में आज टाइम गॉड का टास्क होने वाला है, जिससे जुड़ा प्रोमो भी सामने आ गया है। लेकिन बता नए टाइम गॉड का नाम भी सामने आ चुका है।

'बिग बॉस 18' में रजत दलाल बने नए टाइम गॉड

Bigg Boss 18 Rajat Dalal Become Time God Again: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने छोटे पर्दे पूर तूफान मचाना शुरू कर दिया है। शुरुआती दिनों में 'बिग बॉस 18' भले ही दर्शकों को खास पसंद नहीं आया था, लेकिन इन दिनों ये दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा जमाने की पूरी-पूरी कोशिश कर रहा है। वहीं 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के सभी कंटेस्टेंट्स भी लगातार गेम में आगे बढ़ने की पूरी-पूरी कोशिश कर रहे हैं। आज शो में टाइम गॉड का टास्क होने वाला है, जिसमें कंटेस्टेंट्स एक बार फिर से आमने-सामने नजर आएंगे। लेकिन खास बात तो यह है कि 'बिग बॉस 18' के नए टाइम गॉड का नाम भी सामने आ चुका है।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के नए टाइम गॉड कोई और नहीं बल्कि रजत दलाल बने हैं। इस बात की जानकारी खुद बिग बॉस के फैनपेज 'बिग बॉस तक' ने दी है। बिग बॉस तक ने नए टाइम गॉड की जानकारी देते हुए लिखा, "ब्रेकिंग, रजत दलाल 'बिग बॉस 18' के नए टाइम गॉड बने हैं।" बता दें कि 'बिग बॉस 18' में रजत दलाल दूसरी बार टाइम गॉड बने हैं। उन्हें मिली इस उपलब्धि के लिए फैंस भी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "रजत दलाल को बधाई हो। क्या बात है भाई, आप अपने आप को दिन पर दिन सुधारते जा रहे हैं।" दूसरे यूजर ने लिखा, "ओह बेटे, अब आएगा ना मजा।" जहां कुछ यूजर तारीफ करते दिखे तो वहीं कुछ यूजर्स ने सवाल भी उठाया कि केवल चुगली गैंग ही टाइम गॉड क्यों बन रहे हैं।

End Of Feed