Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा को पीठ पीछे रजत दलाल ने कहा 'ठरकी', बिग बॉस ने बेनकाब कर पलट दिया समीकरण
Bigg Boss 18 Rajat Dalal Expose By Bigg Boss Avinash Mishra Gets Angry: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन बीते दिन टास्क में बिग बॉस ने रजत दलाल को बेनकाब कर दिया। दरअसल, रजत दलाल ने अविनाश मिश्रा को ठरकी कहा था।
रजत दलाल को अविनाश मिश्रा के सामने किया बेनकाब
Bigg Boss 18 Rajat Dalal Expose By Bigg Boss Avinash Mishra Gets Angry: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने छोटे पर्दे पर तूफान मचाया हुआ है। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में कंटेस्टेंट्स का समीकरण गेम की वजह से कब बदल जाता है, कुछ पता ही नहीं चल पाता। हैरत की बात तो यह है कि कई बार बिग बॉस ही कंटेस्टेंट्स को बेनकाब कर घर के रिश्ते बदल देते हैं। इसी तरह बीते दिन टास्क में बिग बॉस ने रजत दलाल को बेनकाब कर दिया। दरअसल, रजत दलाल ने कशिश कपूर संग बातचीत के दौरान अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) को ठरकी कहा था। लेकिन रजत दलाल की ये पोल बिग बॉस ने सरेआम खोलकर रख दी, जिसपर अविनाश मिश्रा का खून खौल गया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: विवियन डीसेना संग दोस्ती में बगावत कर बैठे अविनाश मिश्रा, राशन के पीछे हुई भयंकर लड़ाई
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में रजत दलाल ने करण वीर मेहरा से कहा था कि टाइम गॉड की पावर ईशा सिंह, विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) के पास नहीं जानी चाहिए। लेकिन जब टीम चुनने की बात आई तो रजत दलाल तुरंत जाकर अविनाश मिश्रा का ग्रुप चुन लिया। इसपर करण वीर मेहरा हैरान रह गए। वहीं बाद में बिग बॉस ने अविनाश मिश्रा से पूछा कि क्या वो एक ऑडियो सुनना चाहेंगे। इसपर अविनाश मिश्रा ने कहा कि सुना दीजिए। ऑडियो में रजत दलाल कहते दिखे, "ये जो प्रेम कहानी के एंगल थे, ये उद्देश्य के हिसाब से चल रहा है ना। थोड़ा नाटक वाटक साइड से फिर लोग जुड़ते हैं ना। उनको क्या देखना पसंद होता है। पर क्या ऐसे ठरकी लड़के देखना पसंद होते हैं, जो कहीं भी मुंह मार देते हैं।"
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में रजत दलाल की ये बातें सुनकर अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने रजत दलाल से पूछा, "अगर तू ईशा को बहन माना है और मुझे ठरकी बोल रहा है, तब तो सबसे पहले इसको रोकना चाहिए था ना कि तू कैसे 'लौंडे' के साथ है।" इतना ही नहीं, अविनाश मिश्रा ने गुस्से में रजत दलाल और कशिश कपूर का स्नोमैन तक तोड़ दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited