'तुम फैंस नहीं गुंडे हो...'- BB 18 फेम रजत दलाल के फैंस पर भड़की ये TV हसीना, करण वीर मेहरा ने भी दिया साथ

Bigg Boss 18 Rajat Dalal Fans Slammed By Ashita Dhawan: टीवी के चर्चित शो 'बिग बॉस 18' में ट्रॉफी भले ही करण वीर मेहरा के हाथ लग चुकी है। लेकिन करण वीर मेहरा को सपोर्ट करने वालों को लगातार धमकियां और गाली-गलोज का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में टीवी एक्ट्रेस आशिता धवन ने रजत दलाल के फैंस को फटकार लगाई है।

आशिता धवन ने रजत दलाल के फैंस को लगाई फटकार, करण वीर ने भी दिया साथ

Bigg Boss 18 Rajat Dalal Fans Slammed By Ashita Dhawan: टीवी के चर्चित शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ था। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के फिनाले में करण वीर मेहरा ने जीत दर्ज की और रजत दलाल, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और चुम दरांग जैसे सितारों को मात दी। लेकिन करण वीर मेहरा को लगातार 'अनडिजर्विंग' का टैग दिया जा रहा है। खासकर रजत दलाल के फैंस का मानना है कि वोटिंग ट्रेंड में वह सबसे आगे चल रहे थे, लेकिन चैनल ने जानबूझकर करण वीर मेहरा को ट्रॉफी दी है। यहां तक कि उन सितारों को भी खूब ट्रोल किया जा रहा है, जिन्होंने करण वीर मेहरा को सपोर्ट किया है। ऐसे में अब टीवी की मशहूर एक्ट्रेस आशिता धवन (Ashita Dhawan) ने पोस्ट शेयर कर रजत दलाल (Rajat Dalal) के फैंस को फटकार लगाई है।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) एक्ट्रेस आशिता धवन (Ashita Dhawan) ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर रजत दलाल (Rajat Dalal) के फैंस पर तंज कसा है। आशिता धवन ने स्टोरी में लिखा, "सभी ट्रोलर्स, नफरतखोर और शरीर का मजाक बनाने वाले लोग, टपरी पर बैठे हुए छपड़ी, आधारहीन और फेसलेस दलाल झुंड, जो खुद को आर्मी कहते हैं। तुमने इंसानियत की हर हदें पार कर दी हैं और मुझे नीचा दिखाने की कोशिश की। तुमने मेरी पुरानी पोस्ट पर जाने के लिए वक्त लिया और मेरे कमेंट सेक्शन को नफरत, गाली, श्राप और बुरी चीजों से भर दिया है। मैं वाक स्वतंत्रता के गलत इस्तेमाल को देखकर हैरान हूं और विश्वास नहीं कर पा रही। ये ऊपर वाले की ओर से तुम लोगों के मुंह पर तमाचा है। जिनके पीछे तुम जैसे लोग हैं, उनका जिंदगी में कुछ अच्छा नहीं हो सकता है। तुम फैंस नहीं गुंडे हो। खरीदे हुए पालतू हो, जिनकी कोई सोशल स्टैंडिंग नहीं है। बस दूसरों को नीचा दिखाकर अपने बंदे को ऊंचा उठाना आता है तुमसो।

End Of Feed