Bigg Boss 18: चाहत के लिए रजत दलाल ने पकड़ा अविनाश मिश्रा का कॉलर, हवा में उठाकर बोले 'बर्दाश्त नहीं करूंगा'...

Bigg Boss 18: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 का एक नया प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस बार घर में लड़ाई हाथापाई में बदल गई है वो भी अविनाश मिश्रा और रजत दलाल के बीच में। आखिर ऐसा क्या हुआ जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: सलमान खान रियलिटी शो बिग बॉस 18 अन्य सीजन की तरह कुछ कमाल नहीं दिखा पा रहा है। शो में कई कंटेस्टेंट आलस में पड़े हैं तो कई जनता को कॉन्टेन्ट देने के लिए आपस में एक दूजे से भिड़ रहे हैं। पिछले हफ्ते घर से मुस्कान बामने के बाद नायर बनर्जी कम वोटस के कारण शो से बाहर हो गईं है। ऐसे में अब घर में 18 में से कुल 15 कंटेस्टेंट बचे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर मेकर्स ने एक नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें चाहत पांडे के लिए रजत दलाल अविनाश मिश्रा से भिड़ते हुए नजर आए।

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के प्रोमो में देखने को मिला चाहत अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) से टेबल साफ ना करने को सवाल पूछती है। ऐसे में वहां खड़े रजत दलाल (Rajat Dalal) चिल्लाते हुए कहते हैं कि तू यहां रात में उसे दुखी करने में लगा हुआ था। यहां पर कोई किसी लड़की को दुखी नहीं करेगा बिना बात के, यह सुन अविनाश भी चुप नहीं रहते। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ जाती है कि हाथापाई होने लगती है। यह देख सभी घरवाले दोनों को अलग करने में जुट गए, लेकिन रजत अविनाश को छोड़ने का नाम नहीं लेते।

यह लड़ाई देख दर्शक रजत दलाल की तारीफ़ों के पुल बांध रहे हैं कि कैसे उन्होंने महिलाओं की इज्जत के लिए स्टैंड लिया। घर में अविनाश मिश्रा कि हरकतों पर अब जहां जनता पहला तालियाँ पीटती थी अब ट्रोल करने लगे हैं। अब तक घर से मुस्कान बामने, नायर बनर्जी और हेमा शर्मा एलिमिनेट हो गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited