Bigg Boss 18: रजत दलाल के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहती है ये TV हसीना, बोली- पूरा जाट समुदाय तुम्हारे साथ है

Bigg Boss 18 Rajat Dalal Gets Support From Pavitra Punia: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में हर एक कंटेस्टेंट दर्शकों का पसंदीदा बनने की कोशिश कर रहा है। वहीं हाल ही में कंटेस्टेंट रजत दलाल को एक टीवी हसीना का समर्थन मिला है, जिसने वीडियो शेयर कर जाहिर किया कि पूरा जाट समुदाय भी उनके साथ है।

'बिग बॉस 18' में रजत दलाल को मिला इस टीवी हसीना का सपोर्ट

'बिग बॉस 18' में रजत दलाल को मिला इस टीवी हसीना का सपोर्ट

Bigg Boss 18 Rajat Dalal Gets Support From Pavitra Punia: टीवी के धमाकेदार और विवादित शो 'बिग बॉस 18' में इन दिनों कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान देखने को मिल रहा है। गेम में आगे निकलने के लिए हर कोई दांव-पेंच लगा रहा है। चाहे फिर इसके लिए उन्हें दोस्ती कुर्बान करनी पड़े या फिर दुश्मन के साथ मीठी बातें करनी पड़ें। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) को लेकर टीवी और बॉलीवुड स्टार्स भी खूब सतर्क दिखाई दे रहे हैं और लगातार अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने वीडियो शेयर कर रजत दलाल को अपना समर्थन दिया है। पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने बताया कि उन्हें रजत दलाल पर काफी गर्व महसूस होता है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा को 'Time God' की गद्दी पर बैठा देख खुश हुए फैंस, बोले 'अब बवाल मचेगा....'

पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते सुर्खियों में आ गया। 'बिग बॉस 18' के रजत दलाल (Rajat Dalal) के लिए पवित्रा पुनिया कहती नजर आईं, "बहुत सी चीजें इर्द-गिर्द घूम रही हैं। लेकिन रजत के लिए कहूंगी कि आप मजबूत रहें। हमारे पूरे जाट समुदाय को आप पर बहुत गर्व है। बस गेम खेलो, जीतो और जीत कर ही वापिस आना। और रही बात ये कि जितना भी कुछ चल रहा है कि शर्मनाक है। लेकिन कहने का मतलब कुछ और था और सुना कुछ और गया है। हम लोगों को अपने लड़के पर पूरा गर्व है। वैसे ही आपने सुना भी होगा कि रजत दलाल के परिवार को भी उनपर उतना ही गर्व है। तो थोड़ा आराम करें, चिल रहें और रजत रॉक्स।"

बता दें कि 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में रजत दलाल (Rajat Dalal) की गेम लगातार सुर्खियां बटोर रही है। रजत दलाल को आज के एपिसोड में भी टाइम गॉड की गद्दी के लिए सबसे दुश्मनी मोल लेते देखा जाएगा। दरअसल, शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें सभी घरवाले रजत दलाल के खिलाफ नजर आए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited