'हवस की पुजारन लग रही हो...'- BB 18 में रजत दलाल ने कशिश कपूर पर कसा तंज, अविनाश मिश्रा के खिलाफ भरे कान
Bigg Boss 18 Rajat Dalal Instigates Kashish Kapoor against Avinash Mishra: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा ने कशिश कपूर से नॉमिनेशन के अधिकार छीन लिये, जिससे एक्ट्रेस का पारा सातवें आसमान पर दिखा। वहीं रजत दलाल ने कशिश को 'हवस की पुजारी' कह दिया।
'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा पर फूटा कशिश कपूर का गुस्सा
Bigg Boss 18 Rajat Dalal Instigates Kashish Kapoor against Avinash Mishra: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा जमाया हुआ है। 'बिग बॉस 18' में गेम का रुख दिन पर दिन बदलता जा रहा है। जहां शो पहले बोरिंग लगता था तो वहीं अब ये बेहद रोचक लगने लगा है। सलमान खान के धमाकेदार 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में बीते दिन नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें अविनाश मिश्रा के पास ये पावर थी कि वो दो महिला कंटेस्टेंट से नॉमिनेशन का अधिकार छीन सकते हैं। इसपर अविनाश मिश्रा ने कशिश कपूर (Kashish Kapoor) से नॉमिनेशन का अधिकार छीन लिया। लेकिन अविनाश मिश्रा के इस कदम ने कशिश कपूर का पारा सातवें आसमान पर पहुंचा दिया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: टाइम गॉड की गद्दी के लिए घर में हुई हदें पार, करणवीर मेहरा ने डाला रजत दलाल को स्विमिंग पूल में धक्का
रजत दलाल ने कशिश कपूर के भरे कान
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में नॉमिनेशन टास्क पूरा होने के बाद कशिश कपूर (Kashish Kapoor) ने रजत दलाल से बात की और उनके सामने अपना गुस्सा बयां किया। कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा के बारे में बात करते हुए कहा, "मेरी मत मारी गई थी जो मैंने इसे इतना भाव दिया।" वहीं रजत दलाल ने उनके जवाब में कहा कि मैं तो तुझे तब से ही मना कर रहा था। कह रहा था कि गलती कर रही है। अटेंशन देने में कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन तू उसमें गलत दिख रही थी। जैसे तू हवस की पुजारन हो और खाने की जगह हवस पी रही हो।
कशिश कपूर ने खाई अविनाश मिश्रा को रुलाने की कसम
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) रजत दलाल की ये बातें कशिश कपूर (Kashish Kapoor) को जरा भी अच्छी नहीं लगीं। उन्होंने तुरंत रजत दलाल को चुप कराते हुए कहा, "बस हो गया।" कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को 'आस्तीन का सांप' और 'नमक हराम' बताया और कहा, "सांप है सांप, आस्तीन का सांप। बिहार में एक कहावत है कि कंजी आंख वालों पर भरोसा नहीं करते हैं।" कशिश कपूर ने रजत दलाल के सामने दावा किया कि वह अविनाश मिश्रा को रुलाकर मानेंगी। उन्होंने कहा, "मेरे नाम पर कुत्ता पाल लेना, अगर रुला न दिया उसको तो।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited