'हवस की पुजारन लग रही हो...'- BB 18 में रजत दलाल ने कशिश कपूर पर कसा तंज, अविनाश मिश्रा के खिलाफ भरे कान

Bigg Boss 18 Rajat Dalal Instigates Kashish Kapoor against Avinash Mishra: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा ने कशिश कपूर से नॉमिनेशन के अधिकार छीन लिये, जिससे एक्ट्रेस का पारा सातवें आसमान पर दिखा। वहीं रजत दलाल ने कशिश को 'हवस की पुजारी' कह दिया।

'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा पर फूटा कशिश कपूर का गुस्सा

Bigg Boss 18 Rajat Dalal Instigates Kashish Kapoor against Avinash Mishra: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा जमाया हुआ है। 'बिग बॉस 18' में गेम का रुख दिन पर दिन बदलता जा रहा है। जहां शो पहले बोरिंग लगता था तो वहीं अब ये बेहद रोचक लगने लगा है। सलमान खान के धमाकेदार 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में बीते दिन नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें अविनाश मिश्रा के पास ये पावर थी कि वो दो महिला कंटेस्टेंट से नॉमिनेशन का अधिकार छीन सकते हैं। इसपर अविनाश मिश्रा ने कशिश कपूर (Kashish Kapoor) से नॉमिनेशन का अधिकार छीन लिया। लेकिन अविनाश मिश्रा के इस कदम ने कशिश कपूर का पारा सातवें आसमान पर पहुंचा दिया।

रजत दलाल ने कशिश कपूर के भरे कान

End Of Feed