Bigg Boss 18: विवियन डीसेना के खिलाफ रजत और करण ने बनाया समीकरण, ईशा के लिए अविनाश के प्यार पर उठे सवाल
Bigg Boss 18 Rajat Dalal Karan Veer Mehra Talks Against Vivian Dsena: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। हाल ही में शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें रजत दलाल और करण वीर मेहरा साथ में बात करते नजर आए।
'बिग बॉस 18' में रजत दलाल और करण वीर मेहरा ने बनाया समीकरण!
Bigg Boss 18 Rajat Dalal Karan Veer Mehra Talks Against Vivian Dsena: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने टीवी की दुनिया में खूब धूम मचाया है। 'बिग बॉस 18' में फिनाले जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, लोगों की गेम का रुख भी बदलता जा रहा है। यहां तक कि 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स के रिश्ते भी रोज बदलते हुए नजर आते हैं। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का हाल ही में एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें रजत दलाल और करण वीर मेहरा साथ में बैठकर बातें करते नजर आए। उन्होंने पहले विवियन डीसेना के खिलाफ बातें कीं और बाद में उनकी अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) पर उठने लगी। 'बिग बॉस 18' का ये प्रोमो वीडियो देखते ही देखते चर्चा में आ गया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के प्यार का हुआ इम्तिहान, सलमान खान ने दिया अटपटा टास्क
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के लेटेस्ट प्रोमो में करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra), शिल्पा शिरोडकर और रजत दलाल साथ बैठे नजर आए। रजत दलाल वीडियो में कहते दिखे कि दो विवियन डीसेना ने पूरे सीजन में कुछ नहीं किया है। वहीं करण वीर मेहरा ने कहा कि अगर वो टाइम गॉड नहीं बना होता तो वो कहीं भी नहीं था। उनकी बात पर रजत दला ने आगे अविनाश मिश्रा पर तंज कसा। रजत दलाल ने कहा कि अविनाश मिश्रा खुद चाहता है कि वो (विवियन डीसेना) किनारे हो जाए। रजत ने इस बारे में आगे कहा, "मैं तो छोड़ देता हूं ईशा की वजह से।"
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में रजत दलाल (Rajat Dalal) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) की बातें यहीं पर नहीं रुकीं। रजत दलाल ने कहा कि हमें क्या नजर नहीं आ रहा है। प्यार की बातें किसी और से कर रहे हो पूल में किसी और लड़की को लेकर घुस रहे हो। अविनाश इस घर में कभी भी किसी को भी धोखा दे सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Rajesh Khanna को कहा घमंडी Amitabh Bachchan के सिर चढ़ गई थी सफलता, मौसमी चटर्जी ने खोले सुपरस्टार्स के राज
एक साथ काम करने वाले हैं आमिर खान और रणबीर कपूर? इस फोटो के वायरल होते ही आसमान छूने लगी फैंस की एक्साइटमेंट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में जल्द आएगा जनरेशन लीप, TRP के खातिर बाहर होंगे भाविक शर्मा और हितेश भारद्वाज?
राम चरण की 'गेम चेंजर' का पहला रिव्यू आया सामने, पुष्पा 2 के निर्देशक ने कहा-'एक्टर को मिलेगा नेशनल अवॉर्ड'
'सफलता सिर नहीं चढ़नी चाहिए '.......Stree 2 की सक्सेस पर Pankaj Tripathi ने दिया बयान, लोगों ने कहा- किसे कह रहे हो......
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited