लात से मारना पड़ेगा- BB 18 में रजत दलाल ने शिल्पा को मारा ताना, टाइम गॉड टास्क से दिखाया बाहर का रास्ता

Bigg Boss 18 Rajat Dalal Kick Out Shilpa Shirodkar From Time God Task: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में गेम के लिए अब सभी कंटेस्टेंट्स ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। हाल ही में रजत दलाल ने शिल्पा शिरोडकर को टाइम गॉड टास्क से बाहर किया, साथ ही उनपर तंज भी कसा।

'बिग बॉस 18' में रजत दलाल ने किया शिल्पा शिरोडकर का सपना चूर

'बिग बॉस 18' में रजत दलाल ने किया शिल्पा शिरोडकर का सपना चूर

Bigg Boss 18 Rajat Dalal Kick Out Shilpa Shirodkar From Time God Task: टीवी का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' लगातार दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स भी गेम के लिए हदें पार करने के लिए तैयार हैं। यहां तक कि ट्रॉफी के लिए लोग अपनी दोस्ती तक भूल जा रहे हैं। यूं तो अभी दिग्विजय सिंह राठी 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में टाइम गॉड बने हुए हैं। लेकिन जल्द ही शो में नए टाइम गॉड के लिए टास्क होने वाला है, जिससे जुड़ा प्रोमो वीडियो भी सामने आया है। इस टास्क के तहत पुराने टाइम गॉड को उन कंटेस्टेंट्स के पुतलों को पैर से कुचलना था, जिन्हें वह टाइम गॉड बनते नहीं देखना चाहते।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: दिग्विजय राठी के धोखे ने तोड़कर रख दिया रजत दलाल का दिल, दर्द बयां करते हुए छलक पड़े आंसू

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के प्रोमो वीडियो में नजर आया कि पुराने टाइम गॉड ने मौके का फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जहां दिग्विजय सिंह राठी ने सबसे पहले कशिश कपूर को निशाना बनाया तो वहीं विवियन डीसेना ने श्रुतिका अर्जुन और करण वीर मेहरा को बाहर किया। इससे इतर रजत दलाल ने पहला निशाना चाहत पांडे को बनाया। वहीं बाद में उन्होंने शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) को बाहर किया। यहां तक कि रजत ने सबके सामने शिल्पा शिरोडकर पर तंज भी कसा और कहा, "शिल्पा जी, लात से ही मारना पड़ेगा।"

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में रजत दलाल (Rajat Dalal) की इन बातों पर शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) ने भी जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा, "आप शब्दों से तो मार ही देते हो, लात से भी मार ही लो।" बता दें कि 'बिग बॉस 18' की शुरुआत से ही रजत दलाल और शिल्पा शिरोडकर के बीच खींचतान देखने को मिली है। इस सप्ताह भी रजत ने शिल्पा के टाइम गॉड बनने के सपने को चूर कर दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited