Bigg Boss 18: चुम दरांग की मम्मा के सामने रजत की मम्मी ने खोली बाथरूम सीन की पोल, जमकर की करण की टांग खिंचाई
Bigg Boss 18 Rajat Dalal Mother Dig On Karan Veer Mehra And Chum Darang Bathroom Scene: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में रजत की मम्मी ने करण वीर मेहरा और चुम दरांग के बाथरूम सीन पर जमकर चुटकी ली।
चुम दरांग और करण वीर मेहरा की हुई टांग खिंचाई
Bigg Boss 18 Rajat Dalal Mother Dig On Karan Veer Mehra And Chum Darang Bathroom Scene: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने छोटे पर्दे पर तूफान मचाया हुआ है। 'बिग बॉस 18' में फैमिली वीक चल रहा है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले शो का हिस्सा बन रहे हैं। आज 'बिग बॉस 18' में कई कंटेस्टेंट्स के घरवाले शो में एंट्री लेते नजर आएंगे, जिसमें चुम दरांग, करण वीर मेहरा, श्रुतिका अर्जुन, रजत दलाल और कशिश कपूर शामिल हैं। इन सबसे इतर 'बिग बॉस 18''बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) से जुड़ा हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें रजत दलाल की मम्मी चुम दरांग और करण वीर मेहरा की टांग खींचती नजर आईं। उन्होंने चुम दरांग की मम्मी के सामने दोनों की पोल खोल दी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: गड़े मुर्दे उखाड़ने पर रजत दलाल की मम्मी ने लगाई करण वीर मेहरा की क्लास, शर्मिंदा हुआ कंटेस्टेंट
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के वायरल वीडियो में नजर आया कि करण वीर मेहरा, चुम दरांग, ईशा सिंह, रजत दलाल, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल की मम्मी और चुम दरांग की मम्मी एक साथ डाइनिंग टेबल पर बैठे हुए थे। तभी रजत दलाल की मां ने करण और चुम दरांग के बाथरूम सीन की पोल खोल दी। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "करण ने तो सीख ली होगी चुम की भाषा।" इसपर करण वीर मेहरा ने जवाब दिया कि हांजी थोड़ी-थोड़ी। वहीं रजत दलाल की मम्मी ने आगे कहा, "बहुत प्यारे लगते हो बाथरूम में जाते हो ना जो, बहुत अच्छे लगते हो।" वहीं करण वीर मेहरा ने उनकी बात बदलने की कोशिश की और कहा, "मैं हर जगह घूमता रहता हूं।"
बता दें कि 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) रजत दलाल की मम्मी की इन बातों पर जहां घरवाले हंस रहे थे तो वहीं दर्शकों को ये तरीका बिल्कुल पसंद नहीं आया। एक यूजर ने लिखा, "जी आंटी जी करण को बाथरूम जाने की आदत है, जैसे आपके गुल्लू को जेल जाने की आदत है।" दूसरे यूजर ने लिखा, "ये पोल खोलना नहीं बदतमीजी है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
पति गोविंदा से अलग अपने बच्चों के साथ रहती है सुनीता आहूजा, बताया अब हीरो नंबर वन रोमांटिक नहीं रहे
YRKKH Spoiler 5 January: अभिरा के पैरों में गिर माफी की भीख मांगेगी विद्या, सच कबूल जाएगी जेल
हाथों में मां करीना कपूर के सैंडल पकड़े चल रहे हैं नवाब तैमूर, फोटो देख लोग बोले- 'बेटा जेंटलमैन है...'
थाईलैंड में छुट्टियां मनाकर मुंबई लौटे रणबीर-आलिया, पैपराजी को टुकुर-टुकुर निहारती रह गई राहा बेबी
Bigg Boss 18: मां की आंखों में धूल झोंक आशिकी लड़ा रही थीं चाहत पांडे? अब सलमान खान ने खोली पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited