Bigg Boss 18: चुम दरांग की मम्मा के सामने रजत की मम्मी ने खोली बाथरूम सीन की पोल, जमकर की करण की टांग खिंचाई

Bigg Boss 18 Rajat Dalal Mother Dig On Karan Veer Mehra And Chum Darang Bathroom Scene: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में रजत की मम्मी ने करण वीर मेहरा और चुम दरांग के बाथरूम सीन पर जमकर चुटकी ली।

चुम दरांग और करण वीर मेहरा की हुई टांग खिंचाई

Bigg Boss 18 Rajat Dalal Mother Dig On Karan Veer Mehra And Chum Darang Bathroom Scene: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने छोटे पर्दे पर तूफान मचाया हुआ है। 'बिग बॉस 18' में फैमिली वीक चल रहा है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले शो का हिस्सा बन रहे हैं। आज 'बिग बॉस 18' में कई कंटेस्टेंट्स के घरवाले शो में एंट्री लेते नजर आएंगे, जिसमें चुम दरांग, करण वीर मेहरा, श्रुतिका अर्जुन, रजत दलाल और कशिश कपूर शामिल हैं। इन सबसे इतर 'बिग बॉस 18''बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) से जुड़ा हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें रजत दलाल की मम्मी चुम दरांग और करण वीर मेहरा की टांग खींचती नजर आईं। उन्होंने चुम दरांग की मम्मी के सामने दोनों की पोल खोल दी।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के वायरल वीडियो में नजर आया कि करण वीर मेहरा, चुम दरांग, ईशा सिंह, रजत दलाल, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल की मम्मी और चुम दरांग की मम्मी एक साथ डाइनिंग टेबल पर बैठे हुए थे। तभी रजत दलाल की मां ने करण और चुम दरांग के बाथरूम सीन की पोल खोल दी। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "करण ने तो सीख ली होगी चुम की भाषा।" इसपर करण वीर मेहरा ने जवाब दिया कि हांजी थोड़ी-थोड़ी। वहीं रजत दलाल की मम्मी ने आगे कहा, "बहुत प्यारे लगते हो बाथरूम में जाते हो ना जो, बहुत अच्छे लगते हो।" वहीं करण वीर मेहरा ने उनकी बात बदलने की कोशिश की और कहा, "मैं हर जगह घूमता रहता हूं।"

End Of Feed