Bigg Boss 18: गड़े मुर्दे उखाड़ने पर रजत दलाल की मम्मी ने लगाई करण वीर मेहरा की क्लास, शर्मिंदा हुआ कंटेस्टेंट
Bigg Boss 18: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 18' का एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें दूसरे दिन रजत दलाल की मम्मी ने घर में एंट्री ली है। ऐसे में रजत की मम्मी करण वीर मेहरा को कंटेस्टेंट की पर्सनल लाइफ को लेकर झूठ फैलाने के लाइट खरी खोटी सुनाती है।
Bigg Boss 18 Promo
Bigg Boss 18: कलर्स टीवी का विवादों से भरा शो 'बिग बॉस 18' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। दर्शकों के दिलों में राज करने के लिए मेकर्स कोई भी मौका छोड़ते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। इसी के साथ शो को और भी ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए घर में कंटेस्टेंट के परिवारवालों की एंट्री कराई गई है। तमाम प्रोमो सोशल मीडिया पर हमकर वायरल हो रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट प्रोमो मेकर्स ने रिलीज किया है जिसमें रजत दलाल की मम्मी करण वीर मेहरा को फटकार लगाते हुए नजर आ रही हैं।
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के लेटेस्ट प्रोमो में दूसरे दिन घर में फैमली वीक के तहत रजत दलाल (Rajat Dalal) की मम्मी एंट्री लेती है। अपनी मां को देख रजत दलाल के आँसू नहीं थम पाए और गले लगाकर खूब रोए। रजत दलाल की मम्मी अपने बेटे को गूलू कहकर बुलाती है। मां बेटे का ऐसा प्यार देख अन्य कंटेस्टेंट के भी आँसू निकल आएं। आगे चलकर रजत दलाल की मम्मी करण वीर मेहरा संग बातचीत करती हैं और उन्हे झूठ बोलने के लिए फटकार लगाती हैं। दरअसल एक एपिसोड के दौरान करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने दावा किया था कि रजत दलाल के माता-पिता उनसे बहुत परेशान है।
प्रोमो में आगे देखने को मिला कि रजत दलाल की मम्मी करण वीर मेहरा से कहती हैं कि आपने अंदर आकर ये झूठी बात बोली कि रजत के मम्मी पापा उससे शर्मिंदा हैं। वो बाहर की बात है करण क्यूं किसी गड़े मुर्दे को बार-बार उखाड़ना। ये सब अच्छा नहीं लगता। रजत की मम्मी कि ये सब बातें सुन करण वीर मेहरा खुद शर्मिंदा होने लगते हैं। बता दें इस हफ्ते घर से एलिमिनेट होने के लिए ईशा सिंह, चाहत पांडे, कशिश कपूर, श्रुतिका अर्जुन, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना का नाम शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
पति गोविंदा से अलग अपने बच्चों के साथ रहती है सुनीता आहूजा, बताया अब हीरो नंबर वन रोमांटिक नहीं रहे
YRKKH Spoiler 5 January: अभिरा के पैरों में गिर माफी की भीख मांगेगी विद्या, सच कबूल जाएगी जेल
हाथों में मां करीना कपूर के सैंडल पकड़े चल रहे हैं नवाब तैमूर, फोटो देख लोग बोले- 'बेटा जेंटलमैन है...'
थाईलैंड में छुट्टियां मनाकर मुंबई लौटे रणबीर-आलिया, पैपराजी को टुकुर-टुकुर निहारती रह गई राहा बेबी
Bigg Boss 18: मां की आंखों में धूल झोंक आशिकी लड़ा रही थीं चाहत पांडे? अब सलमान खान ने खोली पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited