Bigg Boss 18: रजत दलाल ने शिल्पा शिरोडकर पर निकाली करण वीर मेहरा की भड़ास, विवियन संग भी हुई एक्ट्रेस की जंग
Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar Fights With Rajat Dalal And Vivian Dsena: टीवी के मशहूर शो 'बिग बॉस 18' में जल्द ही घमासान देखने को मिलेगा। दरअसल, शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है, जिसमें रजत दलाल और विवियन डीसेना की शिल्पा शिरोडकर से लड़ाई होते नजर आई।
'बिग बॉस 18' में हुआ महासंग्राम
Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar Fights With Rajat Dalal And Vivian Dsena: टीवी के चर्चित और विवादित शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 18' में गेम के लिए लोग कब एक-दूजे के दुश्मन बन जाते हैं, कुछ नहीं पता चलता। जल्द ही 'बिग बॉस 18' में एक बार फिर से घमासान देखने को मिल सकता है। दरअसल, 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें रजत दलाल और विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर संग झगड़ा करते दिखाई दिये। वहीं शिल्पा शिरोडकर ने भी दोनों को जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हैरत की बात तो यह है कि शिल्पा शिरोडकर का ये झगड़ा करण वीर मेहरा को लेकर हुआ।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ईशा सिंह के प्यार को दोस्ती का नाम दे बैठे अविनाश मिश्रा, कहा "I Like You लेकिन....."
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर को ताना मारते हैं और कहते हैं कि इनके वाले गलत करें तो चलेगा। सुबह उसने चोर बोल दिया, जबकि ये पता भी नहीं था कि दही किसकी है, क्या आपने बोला? अगर आप चाहते हो कि आपसे कोई गलत न बोले, आप मांग करते हो। इसपर शिल्पा शिरोडकर जवाब देती हैं कि मैं आपसे सम्मान की मांग ही नहीं करती, क्योंकि आप लीग में नहीं आते। शिल्पा शिरोडकर संग लड़ाई में रजत दलाल ने करण वीर मेहरा को घसीट लिया। उन्होंने कहा, "कोई वीकेंड का वार पर बोल रहा था कि कोई किसी लड़की को उल्टा बोलेगा तो मैं खड़ा हूं। ईडन के मुंह पर चढ़ा रहता है, तब मुंह से निकला कुछ। श्रुतिका को बोला कि बग्गा को सूसू करा लाओ, तब बोला कुछ।"
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में शिल्पा शिरोडकर ने जवाब दिया कि मुझे मालूम है कि मुझे क्या करना है तो आप मत सिखाइए। आप सबसे बड़े पाखंडी, झूठे और राजनीतिक आदमी हैं। वहीं रजत दलाल ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आपको शर्म आनी चाहिए शिल्पा जी, आपका ऐसी चीजों पर मुंह नहीं खुलता, क्योंकि वो आपके अपने हैं। तो मैं बोलूंगा, आपके बस की हो तो बंद करवा लो। इस घर से चौड़ा होकर जाऊंगा, ऐसे नहीं जाऊंगा कि इसके छुरा, उसके छुरा। उनकी बातों पर शिल्पा शिरोडकर ने कहा कि आपका समीकरण बदल गए तो आज आप विवियन डीसेना के बेस्ट फ्रेंड बन गए।
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में शिल्पा शिरोडकर और रजत दलाल की लड़ाई में विवियन डीसेना भी कूद पड़े। उन्होंने शिल्पा पर सवाल उठाया कि जब करण ने श्रुतिका को कहा तो आपने कुछ क्यों नहीं कहा। इसपर शिल्पा शिरोडकर ने जवाब दिया, "वो उसकी मर्जी है। वो श्रुतिका के लिए जो बोल रहा है वो गलत है, लेकिन इसने जिस तरह से बात की वो भी सही नहीं है। लेकिन तू भी तो बैठकर सुन रहा है ना।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
शोभिता संग शादी का नाम लेते ही Naga Chaitanya के दिल में फूटने लगे लड्डू, भाई Rana Daggubati ने खींची टांग
Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Wedding LIVE: शोभिता धुलिपाला के स्वागत के लिए सजा नागा चैतन्य का घर, सामने आया FIRST VIDEO
YRKKH Spoiler 4 December: अभिरा को नहीं रुही को भाई का प्यार देगा अभीर, बच्चे के लिए भाई का दिल तोड़ेगा रोहित
Pushpa 2 Advance Booking Report: अल्लू अर्जुन ने रिलीज से पहले ही कमाए 100 करोड़ रुपये, 'पुष्पा 2' बनी भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म
Pushpa 2 First Review: वक्त के साथ-साथ सस्पेंस बढ़ाएगी 'पुष्पा 2', महंगी टिकट लेने से पहले जान लें फर्स्ट रिव्यू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited