Bigg Boss 18: रजत दलाल ने शिल्पा शिरोडकर पर निकाली करण वीर मेहरा की भड़ास, विवियन संग भी हुई एक्ट्रेस की जंग

Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar Fights With Rajat Dalal And Vivian Dsena: टीवी के मशहूर शो 'बिग बॉस 18' में जल्द ही घमासान देखने को मिलेगा। दरअसल, शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है, जिसमें रजत दलाल और विवियन डीसेना की शिल्पा शिरोडकर से लड़ाई होते नजर आई।

'बिग बॉस 18' में हुआ महासंग्राम

Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar Fights With Rajat Dalal And Vivian Dsena: टीवी के चर्चित और विवादित शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 18' में गेम के लिए लोग कब एक-दूजे के दुश्मन बन जाते हैं, कुछ नहीं पता चलता। जल्द ही 'बिग बॉस 18' में एक बार फिर से घमासान देखने को मिल सकता है। दरअसल, 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें रजत दलाल और विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर संग झगड़ा करते दिखाई दिये। वहीं शिल्पा शिरोडकर ने भी दोनों को जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हैरत की बात तो यह है कि शिल्पा शिरोडकर का ये झगड़ा करण वीर मेहरा को लेकर हुआ।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर को ताना मारते हैं और कहते हैं कि इनके वाले गलत करें तो चलेगा। सुबह उसने चोर बोल दिया, जबकि ये पता भी नहीं था कि दही किसकी है, क्या आपने बोला? अगर आप चाहते हो कि आपसे कोई गलत न बोले, आप मांग करते हो। इसपर शिल्पा शिरोडकर जवाब देती हैं कि मैं आपसे सम्मान की मांग ही नहीं करती, क्योंकि आप लीग में नहीं आते। शिल्पा शिरोडकर संग लड़ाई में रजत दलाल ने करण वीर मेहरा को घसीट लिया। उन्होंने कहा, "कोई वीकेंड का वार पर बोल रहा था कि कोई किसी लड़की को उल्टा बोलेगा तो मैं खड़ा हूं। ईडन के मुंह पर चढ़ा रहता है, तब मुंह से निकला कुछ। श्रुतिका को बोला कि बग्गा को सूसू करा लाओ, तब बोला कुछ।"

End Of Feed