Bigg Boss 18: रजत दलाल ने शायरी के जरिए Avinash Mishra की उड़ाई धज्जियां, बीच में करण ने भी लिए मजे

Bigg Boss 18 Rajat Dalal Teases Avinash Mishra through Shayri: बिग बॉस 18 का घड़ इस समय का जंग का मैदान बना हुआ है। अब मेकर्स ने नया प्रोमो साझा किया है जिसमें शायरी के जरिए रजत दलाल, अविनाश मिश्रा की खिल्ली उड़ाते नजर आ रहे हैं। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Bigg Boss 18 Rajat Dalal Teases Avinash Mishra through Shayri

Bigg Boss 18 Rajat Dalal Teases Avinash Mishra through Shayri

Bigg Boss 18 Rajat Dalal Teases Avinash Mishra through Shayri: सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस दर्शकों के पसंदीदा शो में से एक है। इस समय शो का सीजन 18वां चल रहा है और यह हमेशा की तरह अपने फैंस का मनोरंजन करने में लगा हुआ है। अब बीते कुछ एपिसोड से रजत दलाल और अविनाश मिश्रा के बीच झगड़ा देखने को मिल रहा है। आज भी मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया है जिसमें शायरी के जरिए रजत दलाल, अविनाश मिश्रा की खिल्ली उड़ाते नजर आ रहे हैं। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

बिग बॉस 18 के मेकर्स ने आज शो का नया प्रोमो जारी किया है। जिसमें रजत दलाल शायरी करते दिखाई दे रहे हैं। वह बोलते हैं कि "मुझे कुछ लोगों का भूत उतारना है ताकि वह जीवन बाद एक्टिंग की करते रहें। आगे शायरी करते हुए बोलते हैं की "निशाने पर है तेरा नजर, बिना बात क्यों कर रहे हो भजन। "ढूंढ रहे हो तुम शांति, अब घर में होगी क्रांति।" "बात-बात पर रहे हो शोर, मार-मार कर बना देंगे मोर।" इस पर अविनाश ट्रिगर हो जाते हैं और बोलते दिखाई देते हैं कि "कौन बोल रहा है ये बकवास।" इस पर रजत एक और शायरी बोलते हैं "घर में खुद को समझते हैं शेर, चाहत के आते ही हो जाते हैं ढेर।" इस पर करण मेहरा भी बीच में काफी जोर दे हँसते हुए नजर आते हैं।

इस बीच बता दें की बिग बॉस 18 के इस हफ्ते के नॉमिनेशन सामने आ गए हैं। बिग बॉस ने अपने लाडले "विवियन डीसेना' को नॉमिनेशन की पावर दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

श्वाति मिश्रा author

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited