Bigg Boss 18: फिनाले वीक से पहले इन 3 कंटेस्टेंट्स पर गिरी नॉमिनेशन की तलवार, कभी भी कट सकता है घर का टिकट

Bigg Boss 18 Rajat Dalal To Shrutika Arjun These Contestants Nominated: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने टीवी पर तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो को लेकर खबर है कि इससे तीन कंटेस्टेंट्स एविक्शन के लिए नॉमिनेट हुए हैं, जिसमें रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे शामिल हैं।

'बिग बॉस 18' में ये तीन कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट

Bigg Boss 18 Rajat Dalal To Shrutika Arjun These Contestants Nominated: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने टीवी पर तूफान मचाया हुआ है। शो में कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी गेम को लेकर दुरुस्त हो गए हैं, क्योंकि फिनाले में अब कुछ ही वक्त बाकी रह गया है। 'बिग बॉ''स 18' में कब किस पर एविक्शन की तलवार लटक जाए कुछ नहीं पता होता। वहीं आज भी 'बिग बॉस 18' में नॉमिनेशन से जुड़ा एक टास्क होने वाला है, जिसमें कंटेस्टेंट्स एक बार फिर अग्नि परीक्षा देते नजर आएंगे। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18)' का इससे जुड़ा प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो चुका है। लेकिन इन सबसे इतर जिन कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन की तलवार गिरी है, उनके नाम भी सामने आ चुके हैं।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सप्ताह तीन कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। बता दें कि बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट्स को टाइम का तांडव टास्क मिला था। इस टास्क के तहत घर में तीन टीम बनाई गई थी। सभी टीम को 13 मिनट तक का टाइम गिनना था। जो भी टीम इस वक्त के सबसे करीब होती, वो नॉमिनेशन से बच जाती। जहां अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और ईशा सिंह एक टीम में थे तो वहीं दूसरी ओर करण वीर मेहरा, चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर व रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन एक टीम में थे।

End Of Feed