Bigg Boss 18: Rajat V/S Digvijay भाई-भाई कहने वाले रजत पर दिग्विजय ने घोंपा छुरा, घर में छिड़ी तीखी बहस

Rajat V/S Digvijay : दरअसल कल रात दिग्विजय राठी( Digvijay Rathee) ने अपने दोस्त रजत ( Rajat Dalal) के बारे में कहा कि - मैं रजत पर भरोसा नहीं कर पाता,जिससे रजत का पारा गर्म हो गया। उसके बाद भाईचारा दिखाने वाले इन सदस्यों के बीच तीखी बहस छिड़ी .

Rajat V/S Digvijay

Rajat V/S Digvijay

Rajat V/S Digvijay : बिग बॉस सीजन 18( Bigg Boss 18) इन दिनों फैंस के बीच छाया हुआ है। शो में आए दिन कोई न कोई ड्रामा देखने को मिलता है। बीती रात घर में वीकेंड का वॉर हुआ जिसमें होस्ट सलमान खान ने घरवालों को उनकी हरकतों के लिए फटकार लगाई। वीकेंड का वॉर होने के बाद घर में जमकर हंगामा खड़ा हो गया, बात जब बिगड़ी जब दिग्विजय ने रजत के बारे में ऐसी बात बोल दी जिससे रजत का पारा गर्म हो गया। उसके बाद भाईचारा दिखाने वाले इन सदस्यों के बीच तीखी बहस छिड़ी

दरअसल कल रात दिग्विजय राठी( Digvijay Rathee) ने अपने दोस्त रजत ( Rajat Dalal) के बारे में कहा कि - मैं रजत पर भरोसा नहीं कर पाता , जब बात रजत पर आती है तो उन्हें उस पर भरोसा नहीं होता। जाहिर है कि यह बात रजत को पसंद नहीं आई और उन्होंने दिग्विजय से इस पर बहस की। इस टकराव के दौरान रजत और दिग्विजय दोनों के बीच एक भयंकर बहस हुई, जिसमें रजत ने भी अपनी आवाज उठाई और दिग्विजय ने उनसे कहा कि आराम से बात करें। रजत दलाल ने दिग्विजय से कहा कि तू मुझे भाई बोलत है भाई ऐसे नहीं होते वह बिना बात के भी साथ खड़े रहते हैं और तुझे मुझपर भरोसा नहीं है।

रजत ( Rajat Dalal) को गुस्सा आता है और कहता है कि जब दिग्विजय घर के अंदर आया था तब सबसे ज्यादा खुशी मुझे हुई थी। सबसे ज्यादा मैं खुश था, रजत की बातें सुनकर ईशा सिंह कहती है कि दिग्विजय को टाइम गॉड बनाने में जिसने सबसे ज्यादा मदद की है वो है रजत और आज दिग्विजय रजत के साथ ही लड़ रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited