Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा को खिलौना बनाकर इस्तेमाल कर रही हैं ईशा सिंह, WKW पर सलमान खान ने खोली पोल

Bigg Boss 18 Salman Khan Accused Eisha Singh For Playing With Avinash Mishra: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में इन दिनों कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान मचा हुआ है। 'बिग बॉस 18' का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान, ईशा सिंह पर अविनाश मिश्रा को खिलौने की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाते दिखे।

'बिग बॉस 18' में सलमान खान ने लगाई ईशा सिंह को फटकार

Bigg Boss 18 Salman Khan Accused Eisha Singh For Playing With Avinash Mishra: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स के बीच गेम दिन पर दिन दिलचस्प होता जा रहा है। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में बीते कुछ दिनों से कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा का मुद्दा खूब सुर्खियां बटोर रहा है। अविनाश मिश्रा ने नॉमिनेशन के दौरान सारा अरफीन खान की एंगल वाली बात पर कहा था कि कशिश कपूर उनके पास आई थीं एंगल बनाने। अविनाश मिश्रा की इस बात पर कशिश कपूर ने उनपर आरोप लगाए, साथ ही सरेआम माफी मांगने की भी मांग की। कशिश कपूर के आरोपों के बाद ईशा सिंह (Eisha Singh) ने भी अविनश मिश्रा से मुंह मोड़ लिया था। इस बात को लेकर अब सलमान खान ने ईशा सिंह को फटकार लगाई है।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) से जुड़ा प्रोमो वीडियो भी रिलीज हुआ है, जिसमें सलमान खान ईशा सिंह (Eisha Singh) को कठघरे में खड़ा करके सवाल करते दिखाई दिये। सलमान खान ने ईशा सिंह पर अविनाश मिश्रा को खिलौना बनाने का भी आरोप लगाया। सलमान खान ने ईशा सिंह से कहा, "अविनाश मिश्रा के लिए आप 12वें दिन पर घर छोड़ने के लिए तैयार थीं। जो कॉन्फिडेंस आपको अविनाश पर 12 दिन में आया था, वो 80 दिन में कहां गया। इसका मतलब अविनाश में कुछ खोट था।" इसपर ईशा सिंह ने जवाब दिया कि सर खोट मुझमें था। दो बात थी कि एक तो उसपर आरोप लग रहे थे और मैंने अविनाश से कहा भी था कि ये वो लड़का नहीं है, जिसे मैं जानती हूं। वहीं सलमान खान ने कहा कि 80 दिन एक लड़के के साथ रहने के बाद भी आपको उसके कैरेक्टर की सही पहचान नहीं है।

End Of Feed