Bigg Boss 18: प्रीमियर से पहले ही 'बिग बॉस' को मिले टॉप 2 फाइनलिस्ट, Salman Khan ने हाथ पकड़ कर दिया खुलासा

Salman Khan announced top two finalist: कलर्स टीवी के विवादीत शो बिग बॉस 18 के ग्रांड प्रीमियर में कुछ ही घंटे बाकी हैं। इस बीच मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि सलमान खान ग्रांड प्रमियार से पहले ही टॉप 2 फाइनलिस्ट का नाम रिविल कर रहे हैं। आइए देखते हैं।

Salman Khan announced top two finalist

Salman Khan announced top two finalist: सलमान खान (Salman Khan) के विवादीत शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं। आज रात कलर्स टीवी पर शो का ग्रांड प्रीमियर होगा और सभी कन्टेस्टन्ट एक-एक कर एंट्री मारेंगे। फैंस पलके बिछाए इस नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स भी प्रोमो शेयर कर फैंस के उत्साह को बनाए रखने का काम कर रहे हैं। इस बीच बता दें की कल मेकर्स ने एक नया प्रोमो शेयर किया, जिसमें सलमान खान प्रीमियर से पहले ही टॉप 2 फाइनलिस्ट के नाम का खुलासा कर रहे हैं। क्या बिग बॉस 18 को अपना विजेता पहले ही मिल गया है? आइए इस सवाल का जवाब ढूँढे और इस खास रिपोर्ट पर नजर डालें।

सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का बज़ बनाए रखने के लिए मेकर्स लगातार प्रोमो शेयर कर रहे हैं। अब बीते दिन मेकर्स ने एक नया प्रोमो साझा किया जिसमें सलमान खान टॉप 2 फाइनलिस्ट का नाम रिविल कर रहे हैं। प्रोमो सलमान खान की आवाज से शुरू होता है एर वह बोलते नजर आते हैं कि "टाइम का तांडव ग्रांड प्रमियार से ही शुरू होगा। बिग बॉस ने सबका फ्यूचर देखा और टॉप 2 फाइनलिस्ट हो आप।" जाहीर है कि इस बार शो की थीम "टाइम का तांडव है" और फाइनलिस्ट का नाम रिविल कर मेकर्स ने यह दिखाने की कोशिश की है कि फ्यूचर में क्या होने वाला है।

बता दें की सलमान खान ने जिन दो कन्टेस्टन्ट को टॉप 2 फाइनलिस्ट बनाया है वह कोई और नहीं बल्कि बल्कि विवियन डीसेना और एलिस कौशिक हैं। ऐसे में फैंस बहुत उत्साहित हो गए हैं कि इस बार शो क्या नया धमाका लेके आएगा।

End Of Feed