Bigg Boss 18: सलमान खान ने शिल्पा-करण को 'देवी-देवता' बताकर उतारी आरती, दोनों के गेम की खोल दी पोल

Bigg Boss 18 Salman Khan Slams Shilpa Shirodkar And Karan Veer Mehra: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान शिल्पा शिरोडकर और करण वीर मेहरा की आरती उतारते दिखाई दिये और उन्हें फटकार भी लगाई।

'बिग बॉस 18' में सलमान खान ने लगाई शिल्पा शिरोडकर-करण वीर मेहरा की क्लास

'बिग बॉस 18' में सलमान खान ने लगाई शिल्पा शिरोडकर-करण वीर मेहरा की क्लास

Bigg Boss 18 Salman Khan Slams Shilpa Shirodkar And Karan Veer Mehra: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने टीआरपी में दम दिखाना शुरू कर दिया है। 'बिग बॉस 18' में कुछ कंटेस्टेंट्स जहां लोगों को फूटी आंख नहीं भा रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो सोशल मीडिया के सरताज बन बैठे हैं। बीते कुछ दिनों पहले टाइम गॉड टास्क में शिल्पा शिरोडकर ने फिर से करण वीर मेहरा को धोखा दिया था। इसके बाद शिल्पा शिरोडकर जमकर ट्रोल भी हुईं। वहीं अब उनकी इस गेम को लेकर वीकेंड का वार पर भी क्लास लगी। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) से जुड़ा प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान (Salman Khan), शिल्पा शिरोडकर के गेम की पोल खोलते नजर आए। उन्होंने शिल्पा के साथ-साथ करण को भी फटकार लगाई।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: शो से निकलते ही Nyra Banerjee ने खोले घरवालों के कच्चे-चिट्ठे, इस शख्स को बताया 'आस्तीन का सांप'

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के इस वीडियो में सलमान खान (Salman Khan) ने पहले शिल्पा शिरोडकर पर उंगली उठाई। उन्होंने कहा, "शिल्पा आपके रिश्तों का जो कंफ्यूजन है, आपके फेवरेट करण हैं या विवियन हैं। करण बर्दाश्त करने की एक सीमा होती है, एक उसूल होता है। मुझे लगता है कि वो खत्म होने वाला है। ये जो शिल्पा का फैसला था, वो ईशा के लिए था या करण के खिलाफ था। शिल्पा के इस फैसले से करण को बहुत बुरा महसूस हुआ, निराश हो गए, क्योंकि एक और बार ऐन मौके पर शिल्पा ने उन्हें धोखा दिया।" सलमान खान की बातों पर करण वीर मेहरा ने कहा, "जाहिर सी बात है कि बुरा लगा था मुझे। उनके लिए दोस्ती सबसे ऊपर नहीं है। उनके लिए उनका रुतबा और शब्द ऊपर था। तो जब वो दोस्ती ऊपर नहीं रख रही हैं तो मैं उनको दोस्त नहीं मानूंगा।"

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में सलमान खान (Salman Khan) की क्लास यहीं नहीं रुकी। उन्होंने करण वीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर पर तंज कसते हुए आगे कहा, "आप दोनों एक रेस में हैं, महान बनने का रेस। ये जो माइंडसेट है आपका कि दिखा दूंगा। लेकिन आप उसपर टिक नहीं पाते। अगर आपको इसमें रुचि नहीं है तो आप गलत शो में हो।" सलमान खान ने करण वीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर की आरती उतारी और कहा, "देवी-देवता...ये सच में बिग बॉस का 'घर एक मंदिर' है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited