Bigg Boss 18 WKW Update: खान परिवार के साथ सेलिब्रेट होगा सलमान खान का बर्थडे, TRP के लिए मेकर्स खेलेंगे दांव

Bigg Boss 18 Salman Khan Birthday To Celebrate On Weekend Ka War With Family: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' की टीआरपी को उड़ान देने के लिए मेकर्स जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। खबर है कि भाईजान के बर्थडे पर उनका परिवार भी वीकेंड का वार में शिरकत करेगा।

'बिग बॉस 18' में होगी सलमान खान के परिवार की एंट्री

Bigg Boss 18 Salman Khan Birthday To Celebrate On Weekend Ka War With Family: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग में कब्जा किया हुआ है। 'बिग बॉस 18' के कंटेस्टेंट्स का गेम तो लोगों को पसंद आ रहा है। लेकिन इसकी टीआरपी कुछ खास रंग नहीं दिखा पा रही है। ऐसे में मेकर्स भी लगातार एड़ी-चोटी का जोर लगाकार टीआरपी की शक्ल बदलने की कोशिश कर रहे हैं। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में टीआरपी के लिए अभी तक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स से लेकर शालिनी पासी तक की एंट्री हो चुकी है। वहीं अब खबर आ रही है कि सलमान खान (Salman Khan) का पूरा परिवार 'बिग बॉस 18' में कदम रखेगा।

दरअसल, सलमान खान (Salman Khan) का 27 दिसंबर को जन्मदिन है, जिसका जश्न 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में वीकेंड का वार पर भी मनाया जाएगा। लेकिन सलमान खान के बर्थडे के जश्न में चार चांद लगाने के लिए मेकर्स बड़ा दांव खेलने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान के परिवार के कई सदस्य वीकेंड का वार का हिस्सा बनेंगे। इसमें अर्पिता खान शर्मा के बच्चे, अरबाज खान के बच्चे और सोहेल खान के बेटे शामिल हैं। उनके अलावा सोहेल खान भी 'बिग बॉस 18' में कदम रखकर भाईजान के बर्थडे सेलिब्रेशन को और मजेदार बनाएंगे।

End Of Feed