Bigg Boss 18: ईशा-अविनाश के रिश्ते पर सलमान खान ने किए सवाल, उंगली उठते ही एक्ट्रेस बोलींं- मैं पसंद करती हूं...
Bigg Boss 18 Eisha Singh And Avinash Mishra Bond Questions By Salman Khan: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में आज वीकेंड का वार पर कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगने वाली है। साथ ही सलमान खान ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की बॉन्डिंग पर भी सवाल खड़ा करते दिखाई देंगे।
'बिग बॉस 18' में ईशा सिंह-अविनाश मिश्रा की बॉन्डिंग पर उठे सवाल
Bigg Boss 18 Eisha Singh And Avinash Mishra Bond Questions By Salman Khan: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 18' में गेम में आगे निकलने के लिए कंटेस्टेंट्स हर तरह का हथकंडा अपना रहे हैं, चाहे उन्हें फिर दोस्ती करनी हो या दुश्मनी। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में चुम दरांग और करण वीर के साथ-साथ ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की दोस्ती भी खूब पसंद की जा रही है। दोनों का बॉन्ड ऐसा है कि लोगों ने उन्हें #Avisha हैशटैग भी दे दिया है। लेकिन हाल ही में 'बिग बॉस 18' का प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) ने उनकी बॉन्डिंग पर सवाल खड़े किये हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: खत्म हुआ घर में तजिंदर पाल सिंह बग्गा का खेल, लाख बचाने के बाद भी नहीं बच पाए कंटेस्टेंट
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के प्रोमो वीडियो में सलमान खान ने ईशा सिंह (Eisha Singh) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) से सवाल किया कि जब उनकी बॉन्डिंग इतनी अच्छी है तो उन्हें कबूलने में हिचकिचाहट क्यों होती है। सलमान खान ने कहा, "ईशा और अविनाश, टीवी पर बहुत कुछ दिखाई देता है। आपका आकर्षण, फ्लर्टिंग, सामने का रिस्पॉन्स भी बहुत साफ होता है। तो इतनी हिचकिचाहट क्यों।" सलमान खान की बातों पर अविनाश मिश्रा ने कहा, "मन में सॉफ्ट कॉर्नर है, लेकिन केवल एक दोस्त के नाते।" वहीं ईशा सिंह ने भी कबूला कि मैं अविनाश मिश्रा को पसंद करती हूं, उसे अपना बहुत अच्छा दोस्त मानती हूं।
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और ईशा सिंह (Eisha Singh) से सलमान खान के सवाल यहीं पर खत्म नहीं हुए। एक्टर ने आगे ईशा सिंह से पूछा, "आप इतना अटेंशन देती क्यों हो और सामने से फिर मांगती भी हो।" बिग बॉस 18 में सलमान खान ने ईशा सिंह-अविनाश मिश्रा की बॉन्डिंग पर एक्ट्रेस की मम्मी का रिएक्शन भी बताया। एक्टर ने कहा, "आपकी मां को लगता है कि मैंने कभी भी ईशा को किसी लड़के के इतने करीब नहीं देखा।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Allu Arjun Arrest: 'मुझे कानून पर विश्वास है..' जमानत के बाद 'पुष्पा राज' का पहला बयान आया सामने, फैंस ने दिया साथ
Bigg Boss 18: खत्म हुआ घर में तजिंदर पाल सिंह बग्गा का खेल, लाख बचाने के बाद भी नहीं बच पाए कंटेस्टेंट
India Economic Conclave 2024: इस तरह के कैरेक्टर निभाना पसंद करती हैं श्रद्धा कपूर, बताया क्या है आगे का प्लान
India Economic Conclave 2024: जल्द फ्लोर पर आने वाली है 'स्त्री-3'! श्रद्धा कपूर ने किया दिल खुश करने वाला खुलासा
'SSMB29': महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म में हुई प्रियंका चोपड़ा की एंट्री? एसएस राजामौली का क्या है मास्टर प्लान!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited