Bigg Boss 18: ईशा-अविनाश के रिश्ते पर सलमान खान ने किए सवाल, उंगली उठते ही एक्ट्रेस बोलींं- मैं पसंद करती हूं...

Bigg Boss 18 Eisha Singh And Avinash Mishra Bond Questions By Salman Khan: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में आज वीकेंड का वार पर कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगने वाली है। साथ ही सलमान खान ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की बॉन्डिंग पर भी सवाल खड़ा करते दिखाई देंगे।

'बिग बॉस 18' में ईशा सिंह-अविनाश मिश्रा की बॉन्डिंग पर उठे सवाल

Bigg Boss 18 Eisha Singh And Avinash Mishra Bond Questions By Salman Khan: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 18' में गेम में आगे निकलने के लिए कंटेस्टेंट्स हर तरह का हथकंडा अपना रहे हैं, चाहे उन्हें फिर दोस्ती करनी हो या दुश्मनी। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में चुम दरांग और करण वीर के साथ-साथ ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की दोस्ती भी खूब पसंद की जा रही है। दोनों का बॉन्ड ऐसा है कि लोगों ने उन्हें #Avisha हैशटैग भी दे दिया है। लेकिन हाल ही में 'बिग बॉस 18' का प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) ने उनकी बॉन्डिंग पर सवाल खड़े किये हैं।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के प्रोमो वीडियो में सलमान खान ने ईशा सिंह (Eisha Singh) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) से सवाल किया कि जब उनकी बॉन्डिंग इतनी अच्छी है तो उन्हें कबूलने में हिचकिचाहट क्यों होती है। सलमान खान ने कहा, "ईशा और अविनाश, टीवी पर बहुत कुछ दिखाई देता है। आपका आकर्षण, फ्लर्टिंग, सामने का रिस्पॉन्स भी बहुत साफ होता है। तो इतनी हिचकिचाहट क्यों।" सलमान खान की बातों पर अविनाश मिश्रा ने कहा, "मन में सॉफ्ट कॉर्नर है, लेकिन केवल एक दोस्त के नाते।" वहीं ईशा सिंह ने भी कबूला कि मैं अविनाश मिश्रा को पसंद करती हूं, उसे अपना बहुत अच्छा दोस्त मानती हूं।

End Of Feed