Bigg Boss 18: अविनाश को बचाने के लिए सलमान खान ने चाहत को बनाया बलि का बकरा, सीक्रेट डेटिंग लाइफ की खोली पोल
Bigg Boss 18 Salman Khan Reveals Chahat Pandey Secret Dating Life On National TV: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में लगातार धमाके हो रहे हैं। हाल ही में शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान ने चाहत पांडे की सीक्रेट डेटिंग लाइफ की पोल सरेआम खोल दी।
'बिग बॉस 18' में सलमान खान ने खोली चाहत पांडे की सीक्रेट डेटिंग लाइफ की पोल
Bigg Boss 18 Salman Khan Reveals Chahat Pandey Secret Dating Life On National TV: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने छोटे पर्दे पर तूफान मचाया हुआ है। 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स के बीच तो संग्राम देखने को मिलता ही है, साथ ही कंटेस्टेंट्स के परिवार और दूसरे सदस्यों के बीच भी काफी घमासान दिखाई दिया। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में कुछ दिनों पहले चाहत पांडे की मम्मी आई थीं, जिन्होंने अविनाश मिश्रा को लड़कीबाज कहा। यहां तक कि ये तक बोला कि चाहत पांडे का न कोई बॉयफ्रेंड था, न है और न रहेगा। लेकिन अविनाश मिश्रा ने बाकी घरवालों से बताया कि चाहत पांडे घरवालों से छुपकर एक इंसान को डेट कर रही थीं। हैरत की बात तो यह है कि अब मेकर्स और सलमान खान ने भी 'बिग बॉस 18' में चाहत पांडे की सीक्रेट डेटिंग लाइफ से पर्दा उठा दिया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: विवियन डीसेना को 'फुस्स' बताकर काम्या पंजाबी ने लगाई लताड़, सलमान खान ने भी लिया आड़े हाथों
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में सलमान खान चाहत पांडे से कहते नजर आए, "आपकी मम्मी ने कहा था कि चाहत को ऐसे लड़के पसंद नहीं हैं, जो लड़कियों के आगे-पीछे घूमते हैं। आपकी मां ने आपको आपका कैरेक्टर सर्टिफिकेट दे दिया। इसके बाद हमारी टीम को कुछ लोगों ने फोन किया। हम आपको कुछ दिखाना चाहते हैं।" सलमान खान ने चाहत पांडे की एक फोटो सबको दिखाई, जिसमें वह ऐसे केक के साथ पोज दे रही थीं, जिसपर कपल बना हुआ था। उस केक पर लिखा था, "5 साल पूरे हो गए, हैप्पी एनिवर्सरी मेरा प्यार।" उस तस्वीर को देख अविनाश मिश्रा ने कहा कि उन्होंने स्वीकारा, बस ठीक है।
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में चाहत पांडे ने अविनाश मिश्रा को रोकने की कोशिश की। लेकिन अविनाश मिश्रा नहीं रुके और उन्होंने कहा कि सबको सेट पर पता है। चाहत पांडे मना करती रहीं, लेकिन सलमान खान ने कहा, "है तो है, नहीं है तो नहीं है।" लेकिन 'बिग बॉस 18' का ये प्रोमो दर्शकों को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा। एक यूजर ने लिखा, "मेकर्स किसी भी हद तक गिर सकते हैं अविनाश मिश्रा को अच्छा बनाने के लिए।" दूसरे यूजर ने लिखा, "बिग बॉस बहुत घटिया खेल खेल रहे हैं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited