Bigg Boss 18: वीकेंड का वार पर सलमान खान ने लगाई Vivian Dsena को लताड़, कहा 'खुद का कोई मुद्दा नहीं है'...
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 के इस वीकेंड का वार का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। इस बार सलमान खान का गुस्सा विवियन डीसेना पर बरसा है क्यूंकी वो घर के मुद्दों पर कोई पक्ष नहीं लेते। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढिए पूरी खबर।
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: सलमान खान का विवादों से भरा शो बिग बॉस सीजन 18 में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में हर दिन कुछ नया कुछ नया कलेश कंटेस्टेंट के बीच होता है जिससे टीआरपी में मेकर्स को फायदा होता है। इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में भी शो को सिर्फ 1.3 रेटिंग मिली है जो कुछ खास नहीं है। इस बीच सोशल मीडिया पर अपकमिंग वीकेंड का वार का प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान का गुस्सा विवियन डीसेना पर फूटा है। सलमान खान ने विवियन डीसेना को आईना दिखाते हुए खरी खोटी सुनाई है।
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिलेगा कि सलमान खान (Salman Khan) विवियन डीसेना (Vivian Dsena) की इस वीकेंड का वार पर क्लास लगा रहे हैं। सलमान कहते हैं कि विवियन कंफरनटेशन जोन में जाते ही नहीं हैं। विवियन वास्तव में आपके इस घर में कोई मुद्दे है ही नहीं। आपके पास एक ही मुद्दा है विवियन की कॉफी जिसके लिए आप हर जगह जाने जाओगे। साथ ही हीरो विवियन हीरो की तरह नजर ही नहीं आ रहे हैं। ऐसे में यह सुन विवियन के चेहरे पर 12 बजे जाते हैं।
अब देखना दिलचस्प होगा की सलमान खान की डांट के बाद विवियन अपने खेलने का तरीका बदलेंगे या नहीं। रियलिटी शो बिग बॉस 18 में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए विवियन डीसेना, चाहत पांडे, तजिंदर बग्गा, दिग्विजय राठी और ईडीन रोज नॉमिनेटेड हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो से आज तजिंदर बग्गा घर से एलिमिनेट हो गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited