Bigg Boss 18: लॉरेन्स विश्नोई के चक्कर में 'वीकेंड का वार' छोड़ेंगे सलमान खान, सुरक्षा की खातिर किया समझौता

Bigg Boss 18 Salman Khan To Skip Weekend Ka War: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। लेकिन खबर आ रही है कि अपनी सुरक्षा के कारण सलमान खान इस सप्ताह वीकेंड का वार पर नजर नहीं आएंगे।

'बिग बॉस 18' में वीकेंड का वार पर नजर नहीं आएंगे सलमान खान

Bigg Boss 18 Salman Khan To Skip Weekend Ka War: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने लोगों के बीच अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है। 'बिग बॉस 18' में जहां कुछ कंटेस्टेंट्स लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं तो वहीं कुछ अभी से ही बोरिंग लगने लगे हैं। बिग बॉस में एपिसोड के साथ-साथ लोगों को वीकेंड का वार का भी बेसब्री से इंतजार होता है। क्योंकि सलमान खान उस दिन सभी कंटेस्टेंट्स का हिसाब लेते हैं। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि इस सप्ताह सलमान खान 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के वीकेंड का वार पर नजर नहीं आएंगे। बताया जा रहा है कि अपनी सुरक्षा के कारण सलमान खान (Salman Khan) 'वीकेंड का वार' पर नजर नहीं आएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान (Salman Khan) को लगातार लॉरेंस विश्नोई गैंग की ओर से धमकियां मिल रही हैं। यहां तक कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली थी। ऐसे में माना जा रहा है कि सलमान खान अपनी सुरक्षा के कारण काम से समझौता करेंगे। वो लॉरेंस विश्नोई गैंग की धमकियों के कारण इस सप्ताह 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के वीकेंड का वार पर नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह फराह खान 'वीकेंड का वार' होस्ट करती नजर आ सकती हैं। बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर मिलते ही सलमान खान 'बिग बॉस 18' के सेट से चले गए थे।

End Of Feed