Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के प्यार का हुआ इम्तिहान, सलमान खान ने दिया अटपटा टास्क

Bigg Boss 18: कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 में पिछले वीकेंड का वार में सलमान खान ने अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के प्यार की अग्निपरीक्षा ली थी। ऐसे में क्या अविनाश अपने प्यार को साबित कर पाए थे भाईजान के आगे, जानिए पूरा मामला इस रिपोर्ट में।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: विवादों में हमेशा घिरे रहने वाला रियलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। घरवालों के बीच चल रहा कलेश दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। सिर्फ यही नहीं मेकर्स भी अब टीआरपी लिस्ट में छाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है। इस बीच घर में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के बीच चल रहा रोमांस कई बार देखने को मिलता है। इन्ही सब चीजों को देखते हुए पिछले वीकेंड का वार में सलमान खान ने दोनों के प्यार की अग्नि परीक्षा ली, जो काफी मजेदार थी।

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) ने अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) की आंखों में पट्टी बांध ईशा सिंह को पहचाने के लिए कहा। घर की साड़ी लड़कियां एक लाइन में खड़ी हो गई थी। जैसे ही अविनाश ने चुम का हाथ पकड़ा कहते हैं कि 'ये ईशा नहीं है करणवीर ये आपकी वाली है।' आगे बढ़ते हुए अविनशा आखिरकार ईशा का हाथ पकड़ लेते हैं जिसे देख सलमान खान के साथ-साथ वहाँ बैठे सभी कंटेस्टेंट्स भी शॉकड हो जाते हैं। सलमान खान ईशा सिंह (Eisha Singh) और अविनाश के प्यार का इम्तिहान लेते हैं और दोनों पास भी हो जाते हैं।

रियलिटी शो में पिछले हफ्ते दिग्विजय राठी के साथ-साथ एडीन रोज और यामिनी मल्होत्रा बाहर हो गई थीं। दिग्विजय राठी के एलिमिनेश से सलमान खान के साथ-साथ फैंस भी मेकर्स और अन्य घरवालों से खफा हैं। इस हफ्ते घर से एलिमिनेट होने के लिए रजत दलाल, विवियन डीसेना, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, कशिश कपूर और सारा अरफीन खान नॉमिनेटेड हैं।

End Of Feed