Bigg Boss 18: दिग्विजय संग झगड़े में सारा अरफीन ने की बदतमीजी की हदें पार, बोलीं- मेरा बाप मर गया तेरा मरा?

Bigg Boss 18 Sara Arfeen Khan Cross Limits In Fighting With Digvijay Singh Rathee: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में सारा अरफीन खान ने झगड़े के दौरान एक बार फिर से हदें पार कर दी हैं। सारा अरफीन खान ने पिता को लेकर दिग्विजय सिंह राठी से भद्दा सवाल किया।

'बिग बॉस 18' में सारा अरफीन खान ने की हदें पार

Bigg Boss 18 Sara Arfeen Khan Cross Limits In Fighting With Digvijay Singh Rathee: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स गेम में आगे निकलने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। आए दिन 'बिग बॉस 18' में छोटे से छोटे मुद्दों पर झगड़ा होते नजर आता है। इस झगड़े के बीच लोग अपनी तमीज इस कदर भूल जाते हैं कि वे मां-बाप के बारे में भी भद्दी बातें करने लगते हैं। इसका जीता-जागता उदाहरण 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में बीते दिन एपिसोड में भी देखने को मिला, जहां सारा अरफीन खान दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Singh Rathee) संग बहस के दौरान अपनी सारी तमीज भूल गईं और उनके पिता के बारे में भद्दी बातें बोलने लगीं।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Singh Rathee) और सारा अरफीन खान की बहस चिकन को लेकर शुरू हुई थी। दरअसल, सारा अरफीन खान ने जानबूझकर दिग्विजय सिंह राठी का चिकन लेकर बना लिया। इसपर दिग्विजय सिंह राठी ने अगले दिन उन्हें ताना मारा कि आपने सारा चिकन ले लिया? कुछ तो सेल्फ रिस्पेक्ट रखा करो। दिग्विजय की बातें सुनकर सारा अरफीन खान ने जवाब दिया कि नहीं है। वहीं दिग्विजय ने आगे कहा, "कितने खाया है?" जिसपर सारा ने जवाब दिया, "मैंने, एडिन और बाकी लोगों ने। किसी के बाप से थोड़ी ना पूछूंगी।"

End Of Feed