Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा से पंगा लेकर बुरा फंसीं सारा अरफीन खान, बिग बॉस ने खदेड़ा घर से बाहर
Bigg Boss 18 Sara Arfeen Khan Evicted From Salman Khan Show: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में बीते दिन टास्क के दौरान सारा अरफीन खान हिंसक हो गई थीं। वहीं अब खबर आ रही है कि सारा अरफीन खान को लेकर खबर आ रही है कि उन्हें घर से बेघर कर दिया गया है।
'बिग बॉस 18' से कटा सारा अरफीन खान का पत्ता
Bigg Boss 18 Sara Arfeen Khan Evicted From Salman Khan Show: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में गेम दिन पर दिन दिलचस्प होती जा रही है। बीते दिन के एपिसोड में कोर्ट रूम टास्क के बाद टाइम गॉड टास्क हुआ, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स को जोड़ियों में स्कींग करनी थी। लेकिन इस टास्क में पहले जहां विवियन डीसेना-चाहत पांडे बाहर हुए तो वहीं उनके बाद शिल्पा शिरोडकर और कशिश कपूर पर गाज गिरी। लेकिन जैसे ही सारा अरफीन खान को श्रुतिका अर्जुन ने बाहर किया, उन्होंने टास्क खराब करना शुरू कर दिया। यहां तक कि वह टास्क के दौरान हिंसक भी हो गईं। वहीं अब खबर आ रही है कि उनके इस हिंसक बर्ताव के लिए उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: सारा अरफीन के 'नाटक' में घुन की तरह पिसे करण वीर मेहरा, फिनाले से पहले घर से निकलने की आई नौबत
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में टाइम गॉड टास्क के दौरान सारा अरफीन खान ने ठान लिया कि वह अब सबका गेम खराब करेंगी। उन्होंने श्रुतिका अर्जुन पर पक्षपात का आरोप भी लगाया। इसके बाद सारा अरफीन खान अविनाश मिश्रा और चुम दरांग का स्कींग बोर्ड रोड से हटाने लगीं। सारा अरफीन खान के इस बर्ताव के कारण अविनाश मिश्रा का स्कींग बोर्ड टूट गया और उनका पैर भी मुड़ गया। सारा अरफीन खान को रोकने के लिए विवियन डीसेना भी आए, लेकिन उन्होंने एक्टर की टी-शर्ट बुरी तरह खींची।
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) सारा अरफीन खान को रोकने के लिए करण वीर मेहरा ने उनकी कलाई पकड़कर उन्हें पीछे किया। लेकिन इस दौरान सारा अरफीन खान गिर गईं और उन्होंने करण वीर मेहरा पर धक्का देने का आरोप लगाया। यहां तक कि विवियन डीसेना के सामने बैठकर भी करण वीर मेहरा की शिकायत की। हालांकि दर्शकों का मानना है कि इस मामले में सारा अरफीन खान पूरी तरह गलत थीं। क्योंकि उन्होंने पहले हिंसक होकर टास्क बिगाड़ने की कोशिश की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: कार्तिक आर्यन स्टारर में हुई श्रीलीला की एंट्री, ऑनस्क्रीन दिखेगी रोमांटिक केमिस्ट्री
सलमान खान के बर्थडे पर नहीं रिलीज होगा सिकंदर का टीजर, इस वजह से बढ़ी डेट
Bigg Boss 18: सारा के संगीन आरोपों के बीच करण वीर मेहरा के सपोर्ट में उतरे फैंस, कहा 'वूमेन कार्ड प्ले कर'...
Bigg Boss 18: टाइम गॉड बनते ही चुम दरांग ने दिखाई दरियादिली, इस कंटेस्टेंट के सिर से हटाई एविक्शन की तलवार
Baby John Box Office Collection Day 2: औंधे मुंह गिरी वरुण धवन की फिल्म, दूसरे दिन भारी गिरावट कराई दर्ज, देखें आंकड़े
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited