Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा से पंगा लेकर बुरा फंसीं सारा अरफीन खान, बिग बॉस ने खदेड़ा घर से बाहर

Bigg Boss 18 Sara Arfeen Khan Evicted From Salman Khan Show: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में बीते दिन टास्क के दौरान सारा अरफीन खान हिंसक हो गई थीं। वहीं अब खबर आ रही है कि सारा अरफीन खान को लेकर खबर आ रही है कि उन्हें घर से बेघर कर दिया गया है।

'बिग बॉस 18' से कटा सारा अरफीन खान का पत्ता

Bigg Boss 18 Sara Arfeen Khan Evicted From Salman Khan Show: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में गेम दिन पर दिन दिलचस्प होती जा रही है। बीते दिन के एपिसोड में कोर्ट रूम टास्क के बाद टाइम गॉड टास्क हुआ, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स को जोड़ियों में स्कींग करनी थी। लेकिन इस टास्क में पहले जहां विवियन डीसेना-चाहत पांडे बाहर हुए तो वहीं उनके बाद शिल्पा शिरोडकर और कशिश कपूर पर गाज गिरी। लेकिन जैसे ही सारा अरफीन खान को श्रुतिका अर्जुन ने बाहर किया, उन्होंने टास्क खराब करना शुरू कर दिया। यहां तक कि वह टास्क के दौरान हिंसक भी हो गईं। वहीं अब खबर आ रही है कि उनके इस हिंसक बर्ताव के लिए उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में टाइम गॉड टास्क के दौरान सारा अरफीन खान ने ठान लिया कि वह अब सबका गेम खराब करेंगी। उन्होंने श्रुतिका अर्जुन पर पक्षपात का आरोप भी लगाया। इसके बाद सारा अरफीन खान अविनाश मिश्रा और चुम दरांग का स्कींग बोर्ड रोड से हटाने लगीं। सारा अरफीन खान के इस बर्ताव के कारण अविनाश मिश्रा का स्कींग बोर्ड टूट गया और उनका पैर भी मुड़ गया। सारा अरफीन खान को रोकने के लिए विवियन डीसेना भी आए, लेकिन उन्होंने एक्टर की टी-शर्ट बुरी तरह खींची।

End Of Feed