Bigg Boss 18 से निकलते ही करण वीर मेहरा के खिलाफ FIR करेंगी सारा अरफीन खान, बोलीं- ये ख्याल मन में आया...
Bigg Boss 18 Sara Arfeen Khan on Filing FIR Against Karan Veer Mehra: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' से सारा अरफीन खान का पत्ता कट चुका है। उन्होंने करण वीर मेहरा के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही थी। वहीं अब उन्होंने जाहिर किया है कि वह करण के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगी या नहीं।
'बिग बॉस 18' में सारा अरफीन खान ने करण वीर मेहरा पर कसा तंज
Bigg Boss 18 Sara Arfeen Khan on Filing FIR Against Karan Veer Mehra: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने टीवी पर धूम मचाई हुई है। 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स अपनी गेम को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन कुछ सदस्य ऐसे भी हैं, जिनका फिनाले में जाने का सपना बुरी तरह चूर हो गया। इस लिस्ट में अब सारा अरफीन खान का नाम भी जुड़ चुका है, जिनका बीते रविवार को 'बिग बॉस 18' से एविक्शन हुआ। शो में टाइम गॉड टास्क के दौरान सारा अरफीन खान और करण वीर मेहरा की लड़ाई हो गई थी। सारा ने एक्टर पर उन्हें धक्का देने का आरोप तक लगाया और बिग बॉस में रहते हुए ये धमकी तक दी कि वह अपने वकील बुलाएंगी। वहीं एविक्शन के बाद भी सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) ने करण वीर मेहरा के खिलाफ लीगल एक्शन की बात पर चुप्पी तोड़ी है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: बाल बना रहीं चुम दरांग को करण वीर मेहरा ने किया किस? वीडियो देख लोग बोले 'छी...'
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) से बाहर आने के बाद सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) ने पिंकविला को इंटरव्यू दिया, जिसमें उनसे करण वीर मेहरा के खिलाफ लीगल एक्शन के सिलसिले में सवाल किया गया। इसपर सारा अरफीन खान ने कहा, "मेरे दिमाग में ख्याल आया था करण के खिलाफ एफआईआर करने का। मैं इस बात से इंकार नहीं करूंगी। लेकिन दिन के आखिर में एक माइंड कोच होने के नाते, कोई भी समझदार इंसान इस मसले पर विचार करेगा। ये गेम है और इसे गेम की तरह ही लेते हैं। जो कुछ बिग बॉस में हुआ, वो बिग बॉस में ही रहेगा। लेकिन ईमानदारी से मैं कानूनी चीजों से ज्यादा दर्शकों से न्याय की मांग करूंगी। मैंने ये चीज दर्शकों पर छोड़ दी है कि वो लोग किसे गेम में आगे बढ़ाएंगे और किसे किनारे करेंगे।"
'बिग बॉस 18' मेकर्स से नाराज हैं सारा अरफीन खान
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) फेम सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) ने जाहिर किया कि करण वीर मेहरा के खिलाफ कोई एक्शन न लिये जाने पर उन्हें बुरा लगा। उन्होंने कहा, "मुझे चोट लगी थी। मुझे मेडिकल रूम ले जाया गया। मेरे घाव दिख रहे थे। लेकिन ये दुख की बात है कि कोई एक्शन नहीं लिया गया।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited