'ये अबला नारी बनना बंद करो...'- Bigg Boss 18 में सारा अरफीन खान को देख भड़की ये TV हसीना, करण का किया सपोर्ट

Bigg Boss 18 Sara Arfeen Khan Slammed By Kamya Punjabi: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में टास्क के दौरान सारा अरफीन खान को रोकने के लिए करण वीर मेहरा ने उनका हाथ पकड़ लिया। लेकिन तभी सारा अरफीन खान गिर गईं और उन्होंने करण पर आरोप लगाए। अब इस मामले में काम्या पंजाबी ने चुप्पी तोड़ी है।

काम्या पंजाबी ने सारा अरफीन खान को लगाई फटकार

Bigg Boss 18 Sara Arfeen Khan Slammed By Kamya Punjabi: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। 'बिग बॉस 18' में बीते दिन टाइम गॉड टास्क हुआ, जिसमें सारा अरफीन खान ने चुम दरांग और अविनाश मिश्रा को स्की से हटाने की पूरी कोशिश की। लेकिन तभी करण वीर मेहरा आ गए और उन्होंने सारा अरफीन खान का हाथ पकड़कर उन्हें पीछे करने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान सारा अरफीन खान गिर गईं और बाद में उन्होंने करण वीर मेहरा पर धक्का देने का आरोप लगाया। साथ ही उन्हें पागल व साइको कहने के लिए सबसे माफी की भी मांग की। इन सभी मामलों पर अब एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने भी कमेंट किया है।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में सारा अरफीन खान को जब विवियन डीसेना ने रोकने की कोशिश की थो तो एक्ट्रेस ने विवियन की भी टी-शर्ट खींची थी। इस टास्क से पहले भी सारा अरफीन खान कई बार करण वीर मेहरा और बाकी लोगों के साथ हिंसक हो चुकी हैं। ऐसे में काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने सारा अरफीन खान को आड़े हाथों लिया और अपने एक ट्वीट में लिखा, "अच्छा तो सारा ने विवियन डीसेना को भी मारा था और किसी ने कुछ नहीं कहा। तो क्या एक महिला का मर्द पर हाथ उठाना ठीक है। ये अबला नारी बनना बंद करो सारा अरफीन खान।"

End Of Feed