Bigg Boss 18: फिनाले से दो दिन पहले होगी शालीन भनोट की एंट्री, पूरा करेंगे ईशा सिंह से जुड़ा ये मकसद

Bigg Boss 18 Shalin Bhanot Ready To Enter In Salman Khan Show: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में फिनाले से पहले एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है। खास बात तो यह है कि इस बार कंटेस्टेंट्स नहीं बल्कि उनके समर्थकों को मीडिया के सवालों का सामना करना पड़ेगा।

'बिग बॉस 18' में शालीन भनोट की होगी एंट्री

Bigg Boss 18 Shalin Bhanot Ready To Enter In Salman Khan Show: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने टीवी की दुनिया में तूफान मचाया हुआ है। आज से तीन दिन बाद 'बिग बॉस 18' का फिनाले होने वाला है, जिसमें सभी फाइनलिस्ट अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे। बीते दिन शिल्पा शिरोडकर के एविक्शन के बाद बिग बॉस ने ऐलान किया कि घर में मौजूद ईशा सिंह (Eisha Singh), अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra), रजत दला, विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा और चुम दरांग फिनाले में अपनी जगह बना चुके हैं। बता दें कि हर सीजन में जहां 5 कंटेस्टेंट्स फिनाले में पहुंचते थे तो वहीं इस बार टॉप 6 कंटेस्टेंट्स को रेस में हिस्सा लेने का मौका मिला है। लेकिन इन सबसे इतर फिनाले से पहले 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में एक बार फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में होने वाली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी इससे जुड़े फैनपेज यानी बिग बॉस तक ने दी है। 'बिग बॉस 18' में फिर होगी मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस। मीडिया कंटेस्टेंट्स के सेलिब्रिटी सपोर्टर्स से सवाल करेगी। ईशा के लिए शालीन भनोट कंफर्म हो चुके हैं। करण वीर मेहरा के लिए काम्या पंजाबी। रजत दलाल के लिए एल्विश यादव आ सकते हैं। विवियन डीसेना के लिए मुनव्वर फारूकी और रुबीना दिलैक में से कोई एक। बता दें कि अविनाश मिश्रा और चुम दरांग के लिए अभी तक किसी भी सितारे का नाम सामने नहीं आया है।

End Of Feed