Bigg Boss 18: शहजादा धामी ने Salman Khan के सामने खोली राजन शाही की करतूत, बोले- कोई और होता तो खुदकुशी कर लेता

Bigg Boss 18 Shehzada Dhami Reveals Everything about YRKKH Before Salman Khan: 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में शहजादा धामी की एंट्री भी होगी, लेकिन उन्होंने स्टेज पर आते ही राजन शाही के बारे में शिकायतें करनी शुरू कर दीं।

'बिग बॉस 18' के शहजादा धामी ने खोली राजन शाही की पोल

Bigg Boss 18 Shehzada Dhami Reveals Everything about YRKKH Before Salman Khan: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' के शुरू होने में कुछ ही वक्त बाकी रह गए हैं। 'बिग बॉस 18' को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। कई स्टार्स से जुड़े प्रोमो वीडियो भी सामने आए हैं, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ाने का ही काम किया है। हाल ही में 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) से जुड़ा शहजादा धामी का प्रोमो वीडियो भी सामने आया है। इस प्रोमो वीडियो में सलमान खान ने शहजादा धामी (Shehzada Dhami) से उनके एटीट्यूड के बारे में बातचीत की। वहीं शहजादा धामी ने भी मेकर्स की पोल खोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के इस प्रोमो वीडियो में नजर आया कि सलमान खान, शहजादा धामी (Shehzada Dhami) के साथ-साथ अविनाश मिश्रा से भी बातचीत करते हैं। सलमान खान ने शहजादा धामी से कहा, "आपका भयंकर एटीट्यूड प्रॉब्लम है, जिसकी वजह से आपको काम में भी काफी दिक्कत आई है।" उनके जवाब में शहजादा धामी ने कहा, "सर जब मैं वहां गया तो वहां प्रोड्यूसर ने मुझपर चिल्लाना शुरू कर दिया कि तू मेरी बात सुनेगा...।" शहाजादा धामी के साथ स्टेज पर मौजूद अविनाश मिश्रा ने सलमान खान से कहा कि सर ये जिस कंपनी की बात कर रहे हैं, वहां मैंने भी काम किया है और वो बहुत अच्छी कंपनी है। वहीं शहजादा धामी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "जो मेरे साथ हुआ था, वो किसी और के साथ होता तो वो शख्स अपनी जिंदगी खत्म कर लेता।"

End Of Feed