Bigg Boss 18: फिनाले से चार दिन पहले इस हसीना का कटा पत्ता, लाख कोशिशों के बाद भी चूर हुआ विजेता बनने का सपना

Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar Evicted From Salman Khan Show: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' के फिनाले में चार दिन ही बाकी रह गए हैं। लेकिन फिनाले की इस रेस से एक हसीना का पत्ता कट गया है और अब घर में मात्र 6 लोग ही बचे हैं।

'बिग बॉस 18' से कटा इस हसीना का पत्ता

Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar Evicted From Salman Khan Show: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। 'बिग बॉस 18' के फिनाले में मात्र चार दिन ही बाकी रह गए हैं, ऐसे में सभी कंटेस्टेंट्स पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं कि वे रेस में आगे निकल जाएं। लेकिन मेकर्स ने ये पहले ही तय कर दिया था कि फिनाले में टॉप 6 ही जा सकते हैं। ऐसे में बीती रात 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) से एक और कंटेस्टेंट का पत्ता कट गया। फिनाले से चार दिन पहले उस हसीना का विजेता बनने का सपना टूट गया। वहीं बाकी के 6 कंटेस्टेंट्स फिनाले की रेस में आगे निकल गए हैं।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) से जिस हसीना का पत्ता कटा है, वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर हैं। इस बात की जानकारी बिग बॉस 18 से जुड़े कई फैनपेज ने दी है। फैनपेज के मुताबिक, बीती रात बिग बॉस 18 में मिडवीक एविक्शन हुआ, जिसके तहत शिल्पा शिरोडकर को फिनाले की रेस से बाहर होना पड़ा। दूसरी तरफ चुम दरांग, करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और रजत दलाल ने फिनाले की रेस में अपनी जगह बना ली है।

End Of Feed