Bigg Boss 18: बाहर आते ही शिल्पा शिरोडकर ने शेयर की लंबी-चौड़ी पोस्ट, विवियन और करण के लिए निकाला दिल का गुबार

Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar Shares Post With Vivian Dsena And Karan Veer Mehra: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' से निकलने के बाद शिल्पा शिरोडकर ने सोशल मीडिया पर पहली पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना के लिए अपने दिल का गुबार निकाला।

'बिग बॉस 18' में शिल्पा शिरोडकर ने शेयर की पहली पोस्ट

Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar Shares Post With Vivian Dsena And Karan Veer Mehra: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। 'बिग बॉस 18' में छह कंटेस्टेंट्स फिनाले में पहुंच चुके हैं, जिसमें शिल्पा शिरोडकर, विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) को घर से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था। शो से निकलने के बाद शिल्पा शिरोडकर ने सोशल मीडिया पर पहली पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना के लिए दिल का गुबार निकालती नजर आईं।

शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) ने 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना संग जिये कुछ पल भी साझा किये। उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "क्या शानदार सफर था। ऐसा ट्रियो, जिसे लेकर हमें लगा नहीं था कि हमें जरूरत है। ये बहुत ही प्यार के साथ शुरू हुआ, जिसे बयां नहीं किया गया। झगड़े, बहस, उथल-पुथल से लेकर इस दोस्ती तक, इस रिश्ते ने बहुत कुछ देखा है। लेकिन कहते हैं ना कि कुछ बॉन्ड कभी नहीं टूट सकते। किसे पता था कि 'बिग बॉस 18' का ये सफर हमें ऐसे मोड़ पर ले आएगा, जहां ये तीनो एक-दूजे को बगैर किसी लालच के सच्चे प्यार से गले लगाएंगे। हर दोस्ती उतार-चढ़ाव से गुजरती है, लेकिन बहुत कम ही इसे बरकरार रखने की कोशिश करते हैं। शिल्पा शिरोडकर एक बाइंडिंग सपोर्ट थी। कोई मायने नहीं रखता, जो उनपर सवाल खड़ा कर रहे हैं, उन्होंने हमेशा ही प्यार पर विश्वास रखा है और इसे जाहिर भी किया है।"

End Of Feed