Bigg Boss 18: श्रुतिका अर्जुन ने करण वीर मेहरा पर निकाली भड़ास, बोली- तेरी तरह आजू-बाजू लड़कियां नहीं चाहिए
Bigg Boss 18: कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 में कल बीते एपिसोड में श्रुतिका अर्जुन और करणवीर मेहरा के बीच लड़ाई हुई। इस दौरान श्रुतिका ने करणवीर मेहरा पर गेम में दो लड़कियों का इस्तमाल कर आगे बढ़ने का इल्जाम लगाया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए झगड़े की एक झलक।
Bigg Boss 18: सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा शो बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कंटेस्टेंट गेम में आगे बढ़ने के लिए हदें पार करते हुए नजर आए। इस समय टाइम गॉड की गद्दी पर रजत दलाल बैठे हैं जो एक-एक सभी से बदला लेते हुए दिखाई दिए। कल घर में टाइम गॉड का टास्क का आयोजन हुआ था जिसमें करणवीर मेहरा और श्रुतिका अर्जुन ने एक दूजे पर लांछन लगाए। श्रुतिका ने करणवीर पर इल्जाम लगाया की वो गेम में आगे बढ़ने के लिए दो लड़कियों का सहारा ले रहे हैं।
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को कहती हुईं दिखीं कि मैं क्लियर हूं मुझे ना दो लड़कियां नहीं चाहिए आजू-बाजू खेलने के लिए। मैं खुद काफी हूं अपने लिए। बातचीत से भगाने के लिए मैं बार-बार सुसू नहीं जाती। श्रुतिका का दो लड़कियों से मतलब शिल्पा शिरडोकर और चुम दरंग था। यह सुन वहाँ बैठे सब श्रुतिका की बात सुन उसे चिढ़ाने लगे। करणवीर मेहरा ने भी श्रुतिका अर्जुन पर तंज कसते हुए कहा कि तो आप सुसू कराते हो बगगु भाई को या कैसे करते हैं साफ यानी तजिंदर बग्गा को। करणवीर मेहरा ने श्रुतिका अर्जुन को तजिंदर बग्गा की मम्मी तक का टैग दे डाला।
यह पूरी बहस-बाजी दोनों के बीच तब हुई जब टाइम गॉड बनने के लिए करणवीर मेहरा अपने महल को बचा रहे थे। हालांकि करणवीर मेहरा तब भी यह टास्क हार गए और फिर एक बार कंटेस्टेंट के हाथ से टाइम गॉड बनने का मौका निकल गया। बता दें इस समय दर्शक करणवीर मेहरा को अपना पूरा सपोर्ट दे रहे हैं और उन्हे शो के विजेता के रूप में देखते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited