Bigg Boss 18:एलिमिनेट होते ही सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची Shrutika Arjun, इस कंटेस्टेंट की जीत के लिए मांगी मन्नत
Bigg Boss 18 Shrutika Arjun: रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' से एलिमिनेट होते ही श्रुतिका अर्जुन सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची। इस दौरान एक्ट्रेस ने शो के इस कंटेस्टेंट की जीत के लिए दुआ भी मांगी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए आखिर श्रुतिका अर्जुन किसके हाथ में ट्रॉफी देखना चाहती हैं।
Bigg Boss 18 Shrutika Arjun Visit Shree Siddhivinayak Temple
Bigg Boss 18 Shrutika Arjun: कंट्रोवर्सी से लबा लब भरा शो 'बिग बॉस 18' की फिनाले की घड़ी पास आती जा रही है। मेकर्स शो में तड़का लगाने के लिए एक से बढ़कर एक ट्विस्ट और टर्न्स ला रहे हैं। इस हफ्ते घर में मिड इविक्शन हुआ जिसके चलते श्रुतिका अर्जुन को बाहर जाना पड़ा। मेकर्स के इस फैसले से दर्शक खुश नहीं थे। इस बीच शो से बाहर आते ही श्रुतिका अर्जुन को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में स्पॉट किया। पेप्स को एक्ट्रेस ने बताया कि वो सिद्धिविनायक बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट की जीत के लिए आई हैं।
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) से एलिमिनेट होते ही श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची। अपने पति अर्जुन राज और बेटे आरव संग एक्ट्रेस ने बप्पा के दर्शन किए। श्रुतिका ने ब्लैक और ग्रे कलर की साड़ी पहनी थी जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। मंदिर के बाहर खड़े पैपराजी से एक्ट्रेस ने काफी मस्ती मजाक किया। इस दौरान श्रुतिका ने खुलासा करते हुए बताया कि 'मैं चाहती हूं कि चुम दारांग शो जीतें क्योंकि वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं। मैंने घर में 95 दिन बिताए। विवियन ने एक जेन्टलमेन की तरह व्यवहार किया। मुझे लगता है कि उसे भी शो जीतना चाहिए।'
सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस 18' में श्रुतिका अर्जुन, करण वीर मेहरा, चुम दरांग और शिल्पा शिरडोकर का ग्रुप था। इन चारों ने एक साथ मिलकर गेम खेला लेकिन श्रुतिका के जाने से ये ग्रुप टूट गया। बता दें कि शो का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होगा। इस दौरान सीजन 18 को अपना विनर मिल जाएगा। लोगों का मानना है कि करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना में से कोई एक विनर बनेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
बाप की सलाह पर नहीं चलता आमिर खान का बेटा, एक्टर ने कहा- घर की मुर्गी दाल बराबर लगती है.....
Fateh Box Office Collection Day 2: दूसरे ही दिन सिमटने लगी सोनू सूद की फिल्म, कमाई देख फूलने लगीं मेकर्स की सांसे!
Game Changer Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन डगमगाने लगी राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म, हुई इतनी कमाई
YRKKH Spoiler 12 January: अभिरा के मुंह पर तलाक के कागज मारेगा अरमान, आग में झोंक देगा शादीशुदा जिंदगी
Rashmika Mandanna ने दिखाया टूटे पैर का हाल, सिकंदर और थामा के डायरेक्टर से मांगी माफी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited