Bigg Boss 18: स्प्रे टास्क में निकली घरवालों की भड़ास, कशिश ने चाहत को कहा 'लीच' तो रजत पर भी उठी उंगलियां

Bigg Boss 18 Rajat Dalal To Chahat Pandey These Contestants Slammed In Spray Task: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' का हाल ही में एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें स्प्रे टास्क में कंटेस्टेंट्स एक-दूजे पर भड़ास निकालते नजर आए।

'बिग बॉस 18': स्प्रे टास्क में निकली घरवालों की भड़ास

'बिग बॉस 18': स्प्रे टास्क में निकली घरवालों की भड़ास

Bigg Boss 18 Rajat Dalal To Chahat Pandey These Contestants Slammed In Spray Task: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने टीवी की दुनिया में धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में गेम दिन पर दिन दिलचस्प होती जा रही है। कंटेस्टेंट्स भी गेम में आगे निकलने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं, भले ही फिर इसके लिए उन्हें अपनी दोस्ती ही दांव पर लगानी पड़े। 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स एक-दूजे पर भड़ास निकालने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। इसका जीता-जागता उदाहरण 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) से जुड़े एक प्रोमो वीडियो में देखने को मिला, जिसमें स्प्रे टास्क में कंटेस्टेंट्स दूसरों पर भड़ास निकालते दिखाई दिये। प्रोमो वीडियो में जहां कशिश कपूर ने चाहत पांडे को लीच कहा तो वहीं दूसरी ओर करण वीर मेहरा ने भी रजत दलाल पर तंज कसा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: गेम खत्म होते ही एक्स-बॉयफ्रेंड संग प्रेम कहानी लिखेंगी चुम दरांग, खत्म करेंगी करण का किस्सा!

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के प्रोमो वीडियो में कंटेस्टेंट्स से बिग बॉस ने उन सदस्यों का नाम पूछा, जिनका बीते सात दिनों में उन्हें वजूद नहीं दिखाई दिया। टास्क में कंटेस्टेंट्स को उस सदस्य का नाम बताकर कारण जाहिर करना था, साथ ही उसके मुंह पर स्प्रे छिड़कना था। ऐसे में ईशा सिंह ने सबसे पहले दिग्विजय सिंह राठी पर निशाना साधा और कहा, "जब ये आए थे तो मुझे बहुत स्ट्रॉन्ग और तेज दिमाग वाले लगे थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों में आपका कुछ समझ नहीं आ रहा। पता नहीं चल रहा कि आप करना क्या चाहते हो।" ईशा सिंह के बाद विवियन डीसेना भी दिग्विजय सिंह राठी पर तंज कसते हैं और कहते हैं, "आपको मैंने मुद्दालेस इंसान कहा था। आज भी आप वही हो, जिसके पास मुद्दा नहीं होता है, बस ढूंढ रहा होता है।"

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में कंटेस्टेंट्स की तकरार यहीं नहीं रुकी। कशिश कपूर ने चाहत पांडे का नाम लिया और उन्हें 'लीच' कहा। कशिश कपूर ने कहा, "पहली बात तो चाहत मुझे जोक लगती है। ये एक होस्ट ढूंढती है और फिर उसका खून चूसती है।" वहीं करण वीर मेहरा ने रजत दलाल पर तंज कसा और उन्हें 'हेडलेस चिकन' कहा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited